मास्को: रूस (Russia) ने COVID-19 के लिए अपने नए वैक्सीन के पहले बैच का प्रोडक्शन शुरू कर दिया है. शनिवार को स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस वैक्सीन की मैन्यूफेक्चरिंग शुरू होने की सूचना दी. रूस ने कहा है कि कोविड-19 की इस पहली वैक्सीन के पहले बैच का प्रोडक्शन इस महीने के अंत तक हो जाएगा. कुछ वैज्ञानिकों ने कहा कि उन्हें डर है कि कोविड-19 की वैक्सीन बनाने की वैश्विक दौड़ के बीच इतनी तेजी से रेगुलेटरी अप्रूवल देकर मास्को (Moscow) सुरक्षा से ज्यादा देश की प्रतिष्ठा को अहमियत दे रहा है.
बता दें कि इस वैक्सीन का अप्रूवल ट्रायल्स से पहले ही आ गया है, जबकि आमतौर पर ये अप्रूवल हजारों प्रतिभागियों पर वैक्सीन कैंडिडेट का सफलतापूर्वक परीक्षण होने के बाद मिलता है. इस परीक्षण को फेज थ्री ट्रायल कहा जाता है. साथ ही इन ट्रायल्स को किसी भी वैक्सीन के लिए रेगुलेटरी अप्रूवल पाने की प्रक्रिया में अनिवार्य माना जाता है.
रूस ने इस वैक्सीन का नाम सोवियत संघ द्वारा लॉन्च किए गए दुनिया के पहले उपग्रह के नाम पर ‘Sputnik V’ रखा है. वैक्सीन की सुरक्षा को लेकर राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (President Vladimir Putin) ने कहा है कि ‘यह वैक्सीन सुरक्षित है. मेरी एक बेटी ने इस वैक्सीन का डोज एक वॉलेंटियर के तौर लिया था और इसके बाद उसने अच्छा महसूस किया.’
मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि मॉस्को के Gamaleya Institute ने कहा कि रूस, दिसंबर-जनवरी तक एक महीने में लगभग 5 मिलियन खुराक का उत्पादन करने लगेगा. कोरोना वैक्सीन इसी इंस्टीट्यूट ने विकसित की है.