Post Office Savings Account/Subsidy Transfer: क्या आप एलपीजी सब्सिडी या सरकार की ओर से मिलने वाली किसी अन्य सब्सिडी का लाभ लेते हैं. अगर हां तो आप सरकारी सब्सिडी का लाभ सीधे अपने पोस्ट ऑफिस के बचत खाते में ले सकते हैं. बस इसके लिए पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट का आधार से लिंक होना जरूरी है. डाक विभाग ने इस बारे में एक सर्कुलर जारी कर जानकारी दी है. सर्कुलर के अनुसार, लोग अपने पोस्ट ऑफिस सेविंग्स अकाउंट में डायरेक्ट बेनेफिट ट्रांसफर यानी डीबीटी के लाभ ले सकते हैं.
इसके लिए आधार को लिंक करने का एक कॉलम शामिल किया गया है. यह कॉलम खाता खोलने के एप्लीकेशन/पर्चेज ऑफ सर्टिफिकेट फॉर्म में दिखाई देगा. डिपॉजिटर्स के हितों को देखते हुए यह फैसला किया गया है. हालांकि, अगर आपका खाता अभी तक आधार से लिंक नहीं तो भी चिंता करने की जरूरत नहीं है. आप अपने खाते को आधार से आसानी से लिंक कर सकते हैं.
ऐसे करें ऑफलाइन अप्लाई
मौजूदा डाकघर बचत खाता धारकों के लिए एक एप्लीकेशन फॉर्म जारी किया गया है. इन्हें ‘एप्लीकेशन फॉर लिंकिंग/सीडिंग’ और ‘रिसीविंग डीबीटी बेनिफिट्स इनटू पीओएसबी अकाउंट’ नाम से जारी किया गया है. इसके जरिये खाताधारक अपने आधार से अपने बचत खाता को जोड़ सकते हैं. वहीं, ऑफलाइन लिंक कराने के लिए खाताधारक अपनी आधार डिटेल्स को संबंधित पोस्ट ऑफिस ब्रांच में जमा कर सकते हैं.
बता दें कि सरकार ने अप्रैल में पब्लिक प्रोविडेंट फंड, नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट और अन्य छोटी बचत स्कीमों में निवेश करने के लिए कॉमन एप्लीकेशन फॉर्म जारी किया था. डाक विभाग का ताजा सर्कुलर इस कदम के बाद आया है.
बैंक खाते को आधार के साथ लिंक करना जरूरी नहीं
आधार को लेकर सुप्रीम कोर्ट की ओर से दिए गए फैसले के अनुसार, अपने बैंक खाते को आधार नंबर के साथ लिंक करना जरूरी नहीं है. लेकिन पेंशन, एलपीजी सब्सिडी इत्यादि जैसी सरकारी सब्सिडी का फायदा उठाने के लिए अपने बैंक खाते में आधार नंबर देना जरूरी है. डाक विभाग के सर्कुलर के अनुसार, अब डाकघर के बचत खाताधारक को भी सरकारी सब्सिडी का लाभ उठाने के लिए संबंधित सरकारी प्राधिकरण को अपने खाते का ब्योरा को देने की जरूरत होगी.