ITR

Taxpayers’ Charter: क्या है टैक्सपेयर्स चार्टर, करदाताओं को क्या होगा फायदा

Transparent Taxation- What is Taxpayers’ Charter: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को ईमानदार टैक्सपेयर्स के सम्मान में “’ट्रांसपैरेंट टैक्सेशन, ऑनरिंग द ऑनेस्ट’ प्लैटफॉर्म को लॉन्च किया. इस प्लेटफॉर्म में फेसलेस असेसमेंट, फेसलेस अपील और टैक्सपेयर्स चार्टर जैसे बड़े रिफॉर्म शामिल हैं. मोदी सरकार ने Taxpayers Charter आज से लागू कर दिया है. वित्त मंत्रालय के मुताबिक यह आईटी विभाग की टैक्सपेयर सर्विसेज को बेहतर करने और खुद को उत्तरदायी बनाने की प्रतिबद्धता को दिखाता है. इसमें स्पष्ट तौर पर करदाताओं के अधिकारों और जिम्मेदारियों को साफ तौर पर व्यक्त किया गया है और उनसे अपनी उम्मीदों को भी बताया है.

इनकम टैक्स विभाग इन बातों का करेगा पालन

टैक्सपेयर्स चार्टर के मुताबिक इनकम टैक्स विभाग इन कामों के लिए प्रतिबद्ध है-

  • विभाग करादाताओं के साथ सभी काम में तेज, विनम्र और पेशेवर सहायता देगा.
  • आयकर विभाग हर करदाता को ईमानदार की तरह व्यवहार करेगा, जब तक कुछ दूसरा मानने का कारण मौजूद हो.
  • विभाग निष्पक्ष और सही अपील के साथ रिव्यू की व्यवस्था भी उपलब्ध कराएगा.
  • विभाग कानून के तहत पालन करने के दायित्वों को पूरा करने के लिए सटीक जानकारी उपलब्ध कराएगा.
  • विभाग इनकम टैक्स की हर कार्यवाही में फैसला कानून के तहत दिए गए समय के अंदर लेगा.
  • विभाग कानून के तहत दी गई राशि को ही जमा करेगा.
  • विभाग कानून की प्रक्रिया का पूरी तरह पालन करेगा और किसी जांच, पड़ताल और प्रवर्तन कार्यवाही में जरूरत से ज्यादा दखल नहीं देगा.
  • विभाग टैक्सपेयर द्वारा दी गई किसी जानकारी का खुलासा नहीं करेगा, जब तक कानून द्वारा वह प्रमाणित नहीं हो.
  • विभाग अपनी अथॉरिटी को उसकी कार्यवाही के लिए जिम्मेदार मानेगा.
  • विभाग हर टैक्सपेयर को उसके चुनाव के प्रतिनिधि रखने की इजाजत देगा.
  • विभाग टैक्सपेयर को शिकायत दर्ज कराने की व्यवस्था जल्द उसका निपटारा करने की व्यवस्था उपलब्ध कराएगा.
  • विभाग एक सही और निष्पक्ष व्यवस्था उपलब्ध कराएगा और टैक्स से जुड़े मुद्दों को निश्चित समय में सुलझाएगा.
  • विभाग सर्विस की डिलीवरी के लिए स्टैंडर्ड को सामयिक तरीके में पब्लिश करेगा.
  • विभाग कर कानून को लागू करने के समय उसके पालन की लागत को विचार में लेगा.

करदाता की जिम्मेदारियां

इनकम टैक्स करादताओं से ये उम्मीदें रखता है:

  • टैक्सपेयर से पूरी जानकारी को ईमानदारी के साथ प्रकट करने और अपनी पालन की जिम्मेदारी पूरी करने की उम्मीद है.
  • ऐसी उम्मीद है कि उसे कानून के तहत अपने अनुपालन के दायित्वों का पता हो और जरूरत पड़ने पर वह विभाग की मदद ले.
  • वह कानून के मुताबिक सटीक रिकॉर्ड रखे.
  • उसे यह पता हो कि उसके प्रतिनिधि ने क्या जानाकरी और सब्मिशन दिए हैं.
  • वह टैक्स कानून के मुताबिक समयबद्ध तरीके से सबमिशन कर दे.
  • वह कानून के मुताबिक समय से राशि का भुगतान करे.

टैक्सपेयर को उचित, विनम्र और तर्कसंगत व्यवहार का भरोसा: पीएम मोदी

पीएम मोदी ने टैक्सपेयर्स चार्टर पर कहा कि यह देश की विकास यात्रा में बहुत बड़ा कदम है. अब टैक्सपेयर को उचित, विनम्र और तर्कसंगत व्यवहार का भरोसा दिया गया है. यानी आयकर विभाग को अब टैक्सपेयर की गरिमा का संवेदनशीलता के साथ ध्यान रखना होगा. अब टैक्सपेयर की बात पर विश्वास करना होगा, डिपार्टमेंट उसको बिना किसी आधार के ही शक की नजर से नहीं देख सकता है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top