MUST KNOW

भारत के साथ खड़ा हुआ US, LAC पर चीन के रवैये के खिलाफ अमेरिकी सीनेट में प्रस्ताव पेश

वाशिंगटन: अमेरिका (USA) के दो शक्तिशाली सीनेटरों के समूह ने गुरुवार को सीनेट में एक प्रस्ताव रखकर भारत के प्रति चीन (China) की आक्रामकता की आलोचना की. भारत के खिलाफ चीनी आक्रामकता का लक्ष्य दोनों देशों के बीच वास्तविक नियंत्रण रेखा की स्थिति बदलना था.

सीनेट में बहुमत की पार्टी रिपब्लिकन के व्हिप सीनेटर जॉन कोर्निन और खुफिया मामलों पर सीनेट की प्रवर समिति के रैंकिंग सदस्य सीनेटर मार्क वार्नर का ये प्रस्ताव चीन द्वारा पूर्वी लद्दाख में चीनी सेना की गतिविधियों के बाद आया है. बता दें कि कोर्निन और वार्नर सीनेट इंडिया कॉकस के सह-अध्यक्ष हैं.

कोर्निन ने कहा, ‘सीनेट इंडिया कॉकस के सह-संस्थापक के रूप में मुझे अमेरिका और भारत के बीच मजबूत संबंधों का महत्व स्पष्ट रूप से पता है.’

सीनेटर ने कहा, ‘मैं चीन के खिलाफ खड़े होने और हिंद-प्रशांत क्षेत्र को स्वतंत्र बनाए रखने में भारत की प्रतिबद्धता की प्रशंसा करता हूं. हमेशा के मुकाबले अब ये ज्यादा जरूरी है कि हम अपने भारतीय साझेदारों का साथ दें क्योंकि वो चीनी आक्रामकता के खिलाफ बचाव कर रहे हैं.’

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top