MUST KNOW

Covid-19 Latest Live Updates: देश में 24 घंटों के दौरान कोरोना के 53,601 नए मामले और 871 लोगों की मौत, 69.80 फीसदी केस रिकवर

Coronavirus Live Updates: विश्व में कोरोना वायरस से संक्रमितों की कुल संख्या सोमवार को 2 करोड़ के पार पहुंच गई. दुनियाभर के कोविड मीटर की बात करें तो विश्व में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा बढ़कर 2,00,23,016 पहुंच गई है. अब तक कुल मौतें 733,973 हो चुकी हैं. वैश्विक स्तर पर पिछले 24 घंटे में करीब तीन लाख नए मामले सामने आए हैं. भारत में पिछले कुछ दिनों में दुनिया के किसी भी अन्य देश की तुलना में सबसे अधिक नए मामले सामने आ रहे हैं. हालांकि दुनियाभर में कोविड19 से ठीक होने वालों की भी संख्या तेजी से बढ़ रही है. अभी तक 12,897,813 लोग ठीक हो चुके हैं. कुल मामलों में से 99 फीसदी केस माइल्ड हैं.

भारत में कोरोनावायरस कोविड19 के मामले 22 लाख के पार चले गए हैं. देश में पिछले 24 घंटे की बात करें तो कोरोना वायरस के 53,601 नए मामले सामने आए और 871 लोगों की मौत हुई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, 10 अगस्त सुबह 8 बजे तक के आंकड़ों के अनुसार, भारत में कोविड19 के कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 22,68,676 हो गई है. कुल मामलों में से 6,39,929 सक्रिय मामले हैं. इनमें से 15,83,490 मरीज ठीक/डिस्चार्ज हो चुके हैं. अबतक कोरोना से 45,257 लोगों की मौत हो चुकी है. एक दिन में 1007 नई मौतें हुई हैं.

Coronavirus Covid-19 Meter Latest Updates

ओडिशा में 1,341 नए मामले

ओडिशा में कोरोना के 1,341 नए मामले और 1,236 लोग रिकवर हुए हैं. कुल केस की संख्या 48,796 हो गई है जिसमें 15,427 एक्टिव केस, 33,020 रिकवरी शामिल हैं.

पीएम मोदी की 10 राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक

पीएम नरेंद्र मोदी ने कोरोना को लेकर स्थिति की चर्चा करने के लिए आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, पंजाब, बिहार, गुजरात, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस की.

भारत में 28.21 फीसदी एक्टिव केस

भारत सरकार के मुताबिक, भारत में अब 28.21 फीसदी एक्टिव केस, 69.80 फीसदी रिकवर और 1.99 फीसदी मौतें हैं.

देश में 53,601 नए मामले और 871 लोगों की मौत

देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के 53,601 मामले और 871 लोगों की मौत हुई है. देश में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 22,68,676 हो गई है जिसमें 6,39,929 एक्टिव केस, 15,83,490 डिस्चार्ज और 45,257 मौतें शामिल हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी.

अंडमान व निकोबार में लॉकडाउन एक सप्ताह के लिए बढ़ा

अंडमान व निकोबार द्वीप समूह में लॉकडाउन 11 अगस्त से 1 सप्ताह के लिए बढ़ा दिया गया है.

तमिलनाडु में एक्टिव केस हुए 53,099

तमिलनाडु में 5914 नए केस मिलने के बाद एक्टिव केस 53,099 हो गए हैं. कोविड19 के कुल केस 3,02,815 पर जा पहुंचे हैं. अब तक 2,44,675 मरीज ठीक हुए हैं और 5,041 जानें गई हैं.

आंध्र प्रदेश में अब तक 2116 मौतें

आंध्र प्रदेश में कोरोना से अब तक 2116 लोगों की जान गई है. राज्य में 7665 नए मामले मिलने के बाद कोविड19 के कुल केस 235525 हो गए हैं. एक्टिव केस 87,773 हैं और अब तक 1,45,636 मरीज ठीक हो चुके हैं.

महाराष्ट्र में 9181 नए केस

महाराष्ट्र में कोविड19 के 9181 नए मामले मिलने के बाद कुल केस 5,24,513 हो गए हैं. इसमें से 1,47,735 एक्टिव केस हैं. अब तक 18050 लोगों की जान गई है और 3,58,421 मरीज ठीक हो चुके हैं.

क्या वाकई 30 सितंबर तक कैंसिल हो गईं ट्रेन?

रेल मंत्रालय ने ट्वीट कर कहा कि मीडिया के कुछ सेक्शंस में ऐसी रिपोर्ट हैं कि रेलवे ने सभी रेगुलर ट्रेनों को 30 सितंबर तक रद्द कर दिया है. ये रिपोर्ट सही नहीं हैं. रेल मंत्रालय की ओर से कोई नया सर्कुलर जारी नहीं किया गया है. मंत्रालय ने कहा कि स्पेशल मेल एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन जारी रहेगा.

Covid-19 Latest Updates: कर्नाटक के मुख्यमंत्री येदियुरप्पा कोरोना से रिकवर

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा कोविड19 ने रिकवर हो गए हैं. उन्होंने सोमवार को मणिपाल अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया. मुख्यमंत्री को 2 अगस्त को कोरोना पॉजिटिव होने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

1,65,11,267 घरों का सर्विलांस किया गया: प्रदेश सरकार

यूपी के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि आरोग्य सेतु एप से जिनको अलर्ट जारी हुआ है उनमें से 7,83,503 लोगों को राज्य मुख्यालय से कॉल किया गया है. अब तक सर्विलांस से 51110 इलाकों में 1,65,11,267 घरों का सर्विलांस किया गया है, जिसमें 8,31,19,407 लोग रहते हैं.

यूपी में अबत​क 76724 लोग रिकवर: प्रदेश सरकार

यूपी के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने सोमवार शाम मीडिया ब्रीफिंग में बताया कि अब तक प्रदेश में 76724 लोगों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है. कुल 2120 लोगों की मृत्यु हुई है. कल प्रदेश में 91,020 सैंपल्स की जांच की गई. प्रदेश में अब तक कुल 32,09,587 टेस्ट किए जा चुके हैं.

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी कोरोना पॉजिटिव

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी कोरोना वायरस पॉजिटिव आए हैं. उन्होंने ट्वीट कर खुद ही जानकारी दी है. उन्होंने अपने संपर्क में आए लोगों से कोविड19 टेस्ट कराने और सेल्फ आइसोलेशन के लिए कहा है.

Image

कोविड19 हेल्थ प्रोटोकॉल के साथ श्रीलंका में 20 अगस्त को नई संसद की बैठक

श्रीलंका की नई संसद कोविड19 हेल्थ प्रोटोकॉल के साथ 20 अगस्त को पहली बार बैठक करेगी. एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि विजिटर को अनुमति नहीं दी गई है. श्रीलंका, एशिया के कुछ उन चुनिंदा देशों में है, जहां कोविड19 महामारी के बीच आम चुनाव हुए हैं. वहा 2844 कोरोना केस सामने आ चुके हैं. इनमें से 2579 रिकवर हो गए हैं. जबकि अबतक 11 की जान गई है. प्रधानमंत्री महिंद्रा राजपक्षे की अगुवाई वाली श्रीलंका पीपल्स पार्टी (SLPP) को बीते 5 अगस्त को हुए आम चुनाव में शानदार जीत हासिल हुई है. 225 सदस्यीय संसद में उन्हें दो तिहाई बहुमत हासिल हुआ है. SLPP ने 150 सीटों पर जीत दर्ज की, जबकि विपक्ष 75 सीटों पर ही सिमट गया.

Covid-19 Meter Latest Updates: पाकिस्तान में कोरोना के मामले 2.84 लाख के पार

पाकिस्तान में कोरोनावायरस कोविड19 के मामले बढ़कर 284,660 हो गए हैं. पाकिस्तान सरकार के अनुसार, बीते 24 घंटे में 539 नए मामले सामने आए हैं. अबतक पाकिस्तान में कोरोना से 6097 लोगों की मौत हो गई है. जबकि 260764 मरीज रिकवर हो चुके हैं. 776 मरीजों की हालत गंभीर बनी हुई है

गुजरात में मास्क न पहनने पर 1000 रुपये जुर्माना

गुजरात सरकार ने कोविड19 से निपटने के लिए सोशल डिस्टैंसिंग और मास्क की अनिवार्यता पर जोर दे रही है. गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने सोमवार को बताया कि गुजरात में मास्क न पहनने पर जुर्माने को 11 अगस्त से बढ़ाकर 1000 रुपये कर दिया गया है

Covid-19 Meter Latest Updates: राजस्थान में आज 598 नए कोरोना पॉजिटिव केस

राजस्थान में आज 598 नए कोविड19 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं और 6 मौतें हुई हैं. राज्य में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 53,095 हो गई है और कुल 795 मौतें हुई हैं. सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 13,946 हो गई है: राज्य स्वास्थ्य विभाग

Coronavirus Latest Updates: 9 अगस्त तक 2,45,83,558 सैंपल का टेस्ट: ICMR

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, 9 अगस्त तक कोरोना वायरस के कुल 2,45,83,558 सैंपल का टेस्ट किया गया, जिनमें से 4,77,023 सैंपल का टेस्ट कल किया गया.

भारत में 15​ लाख से ज्यादा कोविड19 मरीज स्वस्थ हुए

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, 10 अगस्त सुबह 8 बजे तक के आंकड़ों के अनुसार, भारत में कोविड19 के कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 22,15,074 हो गई है. कुल मामलों में से 6,34,945 सक्रिय मामले हैं. इनमें से 15,35,743 मरीज ठीक/डिस्चार्ज हो चुके हैं.

Covid-19 Latest Updates Live: एशिया के 40 फीसदी मामले भारत में

एशिया में कोविड पॉजिटिव की संख्या करीब 50 लाख पहुंच गई है. इसमें से 40 फीसदी मामले भारत में ही हैं. वहीं, एशिया में अब तक 1 लाख से ज्यादा लोगों की मौत भी हो चुकी है. भारत के बाद सबसे ज्यादा 3 लाख 24 हजार मामले ईरान में हैं.

Covid-19 Latest Updates Live: सिर्फ 43 दिन में 1 करोड़ मामले

दुनिया में 1 करोड़ केस होने में 180 दिन लगे थे. जबकि 1 करोड़ से 2 करोड़ मामले होने में केवल 43 दिन लगे हैं. अमेरिका, ब्राजील और भारत में ही 50 फीसदी मरीज हैं.

Covid-19 Latest Updates Live: सबसे ज्यादा नए मामले भारत में

दुनिया में पिछले कुछ दिनों से सबसे ज्यादा नए मामले भारत में सामने आ रहे हैं. कुछ दिनों से रोजाना मिल रहे मामलों की संख्या 60 हजार के पार पहुंच गई है, जबकि भारत से इस मामले में अमेरिका पीछे है.

Covid-19 Latest Updates Live: अमेरिका में सबसे ज्यादा मामले

दुनिया में सबसे ज्यादा कोरोना मामलों में सबसे आगे अमेरिका है. अमेरिका में अब तक 5,199,444 कोरोना के मरीज सामने आए हैं. सबसे ज्यादा 165,617 मौतें भी अमेरिका में ही हुई हैं. दूसरे नंबर पर ब्राजील है, जहां पर 3,035,582 कुल मामले हैं. देश में कुल 101,136 लोगों की मौत हुई है. वहीं, तीसरे नंबर पर भारत है.

Coronavirus Covid-19 Meter Latest Updates: विश्व में कोरोना वायरस से संक्रमितों की कुल संख्या सोमवार को 2 करोड़ के पार पहुंच गई. दुनियाभर के कोविड मीटर की बात करें तो विश्व में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा बढ़कर 2,00,23,016 पहुंच गई है. अब तक कुल मौतें 733,973 हो चुकी हैं. वैश्विक स्तर पर पिछले 24 घंटे में करीब तीन लाख नए मामले सामने आए हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top