Best Recurring Deposit (RD) interest rates in 2020: छोटी-छोटी बचत भी आपकी जिंदी में बड़ी खुशहाली ला सकती है. ऐसे में इसे कभी नजरअंदाज नहीं करना चाहिए. नौकरी में रहते हुए या अर्निंग पीरियड में जब भी आपके खर्च में से कुछ न कुछ बचत हो, उसे ऐसी जगह निवेश करने के बारे में सोचना चाहिए, जो भविष्य में आपको बेहतर रिटर्न दे सके. रिकरिंग डिपॉजिट यानी RD ऐसी ही स्माल सेविंग्स स्कीम का एक पॉपुलर विकल्प है. इस खाते में हर महीने अपनी बचत का एक हिस्सा निवेश करने की सुविधा है. यहां आपके जमा पैसों पर तय ब्याज के हिसाब से रिटर्न मिलता है.
RD खाता किसी भी सरकारी या प्राइवेट बैंक, फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशन और डाकघर में खुलवाया जा सकता है. आरडी भी एफडी की ही तरह फाइनेंशियल इन्वेस्टमेंट आप्शन है, लेकिन यहां सहूलियत ज्यादा है. एफडी में जहां आपको किसी भी स्कीम में एक मुश्त पैसा लगाना पड़ता है. आरडी में आप एसआईपी की तरह अलग अलग इंस्टालमेंट में मंथली बेसिस पर निवेश कर सकते हैं.
आइए कुछ बड़े बैंकों और पोस्ट ऑफिस की आरडी पर मिल रही ब्याज दर को जानते हैं.
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI)
1 साल से 2 साल: 5.10 फीसदी
2 साल से 3 साल: 5.10 फीसदी
3 साल से 5 साल: 5.30 फीसदी
5 साल से 10 साल: 5.40 फीसदी
HDFC बैंक
36 महीने: 5.20 फीसदी
39 महीने: 5.35 फीसदी
48 महीने: 5.35 फीसदी
60 महीने: 5.35 फीसदी
90 महीने: 5.50 फीसदी
120 महीने: 5.50 फीसदी
ICICI बैंक
30 महीने: 5.10 फीसदी
33 महीने: 5.10 फीसदी
36 महीने: 5.10 फीसदी
3 साल से 5 साल: 5.35 फीसदी
5 साल से 10 साल: 5.50 फीसदी
पोस्ट ऑफिस
डाक घर की रिकरिंग डिपॉजिट की मेच्योरिटी 5 साल की है, लेकिन आप आवेदन देकर इसे 5-5 साल के लिए आगे भी बढ़ा सकते हैं. डाक घर की आरडी में हर महीने न्यूनतम 100 रुपये जमा करना होता है. जमा 10 रुपये के गुणक में होना चाहिए. इसमें निवेश की अधिकतम सीमा नहीं होती है. डाक घर की आरडी पर मौजूदा समय में 5.8 फीसदी सालाना ब्याज मिल रहा है.