नई दिल्ली. शॉपिंग वेबसाइट अमेजन इंडिया (Amazon india) पर 6 अगस्त से अमेजन प्राइम डे सेल शुरू हो चुकी है. यह सेल खासतौर से प्राइम मेंबर्स के लिए है, जो 48 घंटे तक चलेगी. Prime Day Sale के दौरान प्राइम सब्स्क्राइबर्स कई स्मार्टफोन, लैपटॉप और अन्य गैजेट्स पर शानदार ऑफर्स की उम्मीद कर सकते हैं. इसके अलावा HDFC ग्राहकों को विभिन्न प्रोडक्ट्स पर 10 प्रतिशत का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा. नो-कॉस्ट ईएमआई और एक्सचेंज ऑफर का लाभ भी ग्राहक उठा पाएंगे.
सैमसंग ब्रांड के फ्लैगशिप स्मार्टफोन पर 25,000 रुपये तक की छूट मिलेगी. एपल के iPhone 11 और iPhone 8 Plus पर 40% तक छूट दी जाएगी. इसके अलावा रेडमी, सोनी, वनप्लस और वीवो के ब्रान्ड पर भी कंपनी 40 से 60 फीसदी तक की भारी छूट देगी.
Samsung Galaxy S10 पर 25,000 रु. तक की छूट
सैमसंग गैलेक्सी एस10 का 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट प्राइम डे 2020 बिक्री के दौरान 44,999 रुपये (MRP 71,000 रुपये) में बेचा जा रहा है. Galaxy S10 ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 10-मेगापिक्सल फ्रंट-फेसिंग कैमरा के साथ आता है. फोन में Exynos 9820 चिपसेट के साथ 8 जीबी रैम मिलती है. यह 3,400mAh बैटरी से लैस आता है और इसमें होल-पंच डिस्प्ले है. अमेज़न फोन पर एक्सचेंज ऑफर भी दे रहा है, जो कि आपको अधिकतम 13,600 रुपये की छूट दिला सकता है.
Samsung Galaxy स्मार्ट वॉच पर 10000 रु. की छूट
>> सेल में Samsung Galaxy स्मार्ट वॉच पर 10000 रु. की छूट मिल रही है. Samsung Galaxy स्मार्ट वॉच 46 mm जिसकी कीमत 29,990 रुपये है जिसे सेल में 19,990 रुपये में खरीदा जा सकता है.
>> Samsung Galaxy स्मार्ट वॉच 46 mm जिसकी कीमत 16990 रुपये है जिसे सेल में 4,990 रुपये में खरीदा जा सकता है.
>> इसके साथ ही हॉनर मैजिक वॉच पर अच्छा ख़ासा डिस्काउंट मिल रहा है. 16,999 रुपये वाली Honor magic watch को 4,999 में खरीदा जा सकता है.
>> Honor magic watch 2 तो 9,999 (MRP 14,999) में मिल रही है.
इलेक्ट्रॉनिक और एक्सेसरीज पर 60 फीसदी की मिल रही है छूट
सेल में इलेक्ट्रॉनिक और एक्सेसरीज पर 60 फीसदी की छूट दी जा रही है. यहां Boat Airpods 441 को 5,999 रुपये के बजाय सिर्फ 1,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. वहीं, Sony Alpha 5100L कैमरे को 38,690 रुपये के बजाय सिर्फ 28,990 रुपये में लाया जा सकता है. वीवो V19 को हाल में लॉन्च किया गया है. धांसू कैमरे वाला यह फोन इस समय 30,990 रुपये में मिल रहा है, लेकिन सेल में ग्राहक इसे 6000 रुपये के डिस्काउंट के साथ 24,990 रुपये में खरीद सकेंगे. इसके साथ 2,500 रुपये का एक्सचेंज बोनस भी दिया जा रहा है.
एक्सचेंज ऑफर पर खरीद सकते हैं सेल में लैपटॉप
सेल में लैपटॉप्स 35 हजार के एक्सचेंज ऑफर पर खरीद सकते हैं. इस पर No-Cost EMI का भी ऑप्शन मिल रहा है. Samsung Galaxy M31 स्मार्टफोन भी सेल के दौरान बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा. सैमसंग का ये स्मार्टफोन 16,499 रुपये की कीमत में लिस्ट किया गया है. ये स्मार्टफोन नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन के साथ आएगा. इसके साथ ही बजट सेगमेंट में Xiaomi Redmi 8A Dual, Samsung Galaxy M11 और Samsung Galaxy M21 पर भी ऑफर का फायदा पाया जा सकता है.