MUST KNOW

Coronavirus Latest Updates: 24 घंटे में रिकॉर्ड 56282 नए मामले, 904 की मौत; 19.60 लाख के पार कोरोना केस

Covid-19 Live Updates: देश में कोरोनावायरस के मामले 19 लाख के पार पहुंच गए हैं. बीते 24 घंटे में रिकॉर्ड 56,282 नए मामले सामने आए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से 6 अगस्त सुबह 8 बजे तक के आंकड़ों के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटों में कोविड19 के 56,282 मामले सामने आए हैं और 904 मौतें हुई हैं. कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 19,64,537 हो गई है, जिसमें 5,95,501 सक्रिय मामले हैं. इनमें से 13,28,337 मरीज ठीक/डिस्चार्ज हो चुके हैं. अबतक कोरोना से 40,699 लोगों की मौत हो चुकी है. इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR)  के अनुसार, भारत में 5 अगस्त तक कोरोना के कुल 2,21,49,351 सैंपल टेस्ट किए गए हैं, जिसमें बुधवार को 6,64,949 सैंपल टेस्ट हुए.

5 अगस्त को रिकॉर्ड रिकवरी

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, भारत में बुधवार को एक दिन में रिकॉर्ड 51,706 कोरोना मरीज रिकवर हुए और लगातार दूसरे दिन कोरोना के टेस्ट 6 लाख से ज्यादा रहे. कुल टेस्ट की संख्या अब तक 2,14,84,402 पर पहुंच गई है. प्रति 10 लाख लोगों पर टेस्ट की संख्या बढ़कर 15568 हो गई है.Read More

covid19 cases in india unlock 3 live updates

राजस्थान में 539 नए कोरोना केस

राजस्थान स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, आज सुबह 19:30 बजे 539 नए कोविड19 मामले सामने आए हैं. राज्य में कोरोना के कुल मामले 48,383 हो गए हैं. इनमें से अबतक 34,318 मरीज रिकवर हो गए हैं. जबकि 753 की मौत हो गई है.

देश में कोरोना से 40 हजार से ज्यादा मौतें

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटों में कोविड19 के 56,282 मामले सामने आए हैं और 904 मौतें हुई हैं. कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 19,64,537 हो गई है, जिसमें 5,95,501 सक्रिय मामले हैं. इनमें से 13,28,337 मरीज ठीक/डिस्चार्ज हो चुके हैं. अबतक कोरोना से 40,699 लोगों की मौत हो चुकी है.

5 अगस्त तक कोरोना के कुल 2,21,49,351 सैंपल टेस्ट

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR)  के अनुसार, भारत में 5 अगस्त तक कोरोना के कुल 2,21,49,351 सैंपल टेस्ट किए गए हैं, जिसमें बुधवार को 6,64,949 सैंपल टेस्ट हुए. 

covid19 cases in india unlock- 3 live updates: स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, भारत में बुधवार को एक दिन में रिकॉर्ड 51,706 कोरोना मरीज रिकवर हुए और लगातार दूसरे दिन कोरोना के टेस्ट 6 लाख से ज्यादा रहे. कुल टेस्ट की संख्या अब तक 2,14,84,402 पर पहुंच गई है. प्रति 10 लाख लोगों पर टेस्ट की संख्या बढ़कर 15568 हो गई है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top