MUST KNOW

दुनिया की टॉप 50 कंपनियों की लिस्ट में शामिल हुई रिलायंस इंडस्ट्रीज, मार्केट कैप 13 लाख करोड़ रुपये के पार

नई दिल्ली. बाजार पूंजीकरण के लिहाज से देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Reliance Industries Limited) अब दुनिया की 50 सबसे वैल्यूड कंपनियों (50 Most Valued Companies) की लिस्ट में शामिल हो गई है. साथ ही, रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL Market Cap) अब 13 लाख करोड़ रुपये के बाजार पूंजीकरण वाली भारत की पहली कंपनी बन गई है. तेल से लेकर टेलीकॉम सेक्टर तक में करोबार करने वाली RIL दुनिया की 50 सबसे मूल्यवान कंपनियों की लिस्ट में 48वें पायदान पर पहुंच गई है.

इस लिस्ट में सऊदी अरामको (Saudi Aramco) शीर्ष पर है, जिसका कुल मार्केट कैप 1.7 लाख करोड़ डॉलर है. इसके बाद एप्पल इंक, माइक्रोसॉफ्ट, अमेजन इंक और अल्फाबेट जैसी दिग्गज कंपनियों का नाम है.

रिकॉर्ड स्तर पर RIL के शेयर्स
गुरुवार को दिनभर के कारोबार के बाद बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर RIL का शेयर 3.59 फीसदी चढ़कर 2,076 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गया. इसके साथ ही कंपनी का कुल मार्केट कैप 13 लाख करोड़ रुपये के पार जा चुका है. इस लेवल को क्रॉस करने वाली RIL पहली भारतीय कंपनी बन गई है.

हाल ही में राइट्स इश्यू (RIL Rights Issue) के तहत जारी किए शेयर्स को भी जोड़ दिया जाए तो ​आरआईएल का कुल मार्केट कैप 13.5 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंचता है. अमेरिकी डॉलर के मद में यह 181 अरब डॉलर है. अभी तक कोई भी ऐसी भारतीय कंपनी नहीं रही है, जिसका मार्केट कैप इस स्तर तक पहुंचा हो.

ये दिग्गज कंपनियां रिलायंस से पीछे
दुनिया की कुछ अन्य कंपनियों की बात करें तो रिलायंस इंडस्ट्रीज का यह मार्केट कैप शेवरॉन कॉर्पोरेशन, ओरेकल, यूनिलीवर, बैंक ऑफ चाइना, BHP ग्रुप, रॉयल डच शेल और सॉफ्टबैंक जैसी कंपनियों के मार्केट कैप से ज्यादा है.

टॉप 100 लिस्ट में TCS भी शामिल
एशिया में सबसे ज्यादा मार्केट कैप वाली कंपनियों की लिस्ट में रिलायंस 10वें पायदान पर है. वैश्विक स्तर पर चीन की अलीबाबा ग्रुप (Alibaba Group) 7वें स्थान पर है. दुनिया की 100 मूल्यवान कंपनियों की लिस्ट में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) भी शामिल है. BSE पर TCS के एक शेयर का भाव 2,170.75 रुपये है. फिलहाल ​टीसीएस का मार्केट कैप 109 अरब डॉलर यानी 8.14 लाख करोड़ रुपये है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top