कोविड19 महामारी के इस दौर में गरीबों को राशन आसानी से मुहैया हो सके, इसके लिए दिल्ली सरकार ने एक बड़ा फैसला किया है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि उनके मंत्रिमंडल ने ‘मुख्यमंत्री घर-घर राशन योजना’ को मंजूरी दी है. इसके तहत लाभार्थी राशन की अपने घर पर डिलीवरी पा सकते हैं. यानी राशनकार्ड धारक चाहे तो उसे राशन लेने के लिए राशन दुकान के चक्कर नहीं लगाने होंगे.
केजरीवाल ने डिजिटल प्रेस कान्फ्रेंस में कहा कि राशन कार्डधारकों के पास विकल्प होगा कि वे चाहे तो राशन की दुकान पर जाकर राशन ले सकेंगे या फिर इसकी होम डिलीवरी चुन सकेंगे. हालांकि उन्होंने यह भी बताया है कि इस योजना को लागू होने में अभी 6 से 7 महीने का वक्त लग जाएगा.
होम डिलीवरी में गेहूं की जगह पहुंचेगा आटा
आगे कहा कि पिछले 5 साल में हमने राशन की व्यवस्था में बहुत सुधार किए हैं. इस नई योजना के तहत राशन की होम डिलीवरी विकल्प में आटा घर पर पहुंचाया जाएगा. इसके लिए FCI के गोदाम से गेहूं उठाया जाएगा और आटा पिसवाया जाएगा. इसके अलावा चावल और चीनी आदि की भी पैकिंग की जाएगी और लोगों को घर पर इसे पहुंचाया जाएगा.
‘वन नेशन, वन राशन कार्ड’ स्कीम भी होगी लागू
केजरीवाल का यह भी कहना है कि जिस दिन ‘मुख्यमंत्री घर-घर राशन योजना’ लागू होगी, उसी दिन से दिल्ली में ‘वन नेशन, वन राशन कार्ड’ स्कीम को भी लागू कर दिया जाएगा. फिर किसी दूसरे राज्य में बने राशन कार्ड पर भी दिल्ली में राशन लिया जा सकेगा.