Coronavirus Lockdown in india live updates: देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 11 लाख के पार चली गई है. कोविड19 के बढ़ते प्रसार को देखते हुए कई राज्यों में सीमित अवधि के लॉकडाउन लगाए जा रहे हैं. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में भी 22 जुलाई से 28 जुलाई तक लॉकडाउन का एलान किया गया है. इसी तरह, कर्नाटक के कलबुर्गी में लॉकडाउन को 28 जुलाई तक बढ़ा दिया गया है. बिहार में 31 जुलाई तक लॉकडाउन लगाया गया है. वहीं, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड में जहां शनिवार और रविवार को पूर्ण बंदी की घोषणा की गई है. महाराष्ट्र, नगालैंड, तमिलनाडु, झारखंड में भी 31 जुलाई तक लॉकडाउन लगाया गया है. मध्य प्रदेश में हर रविवार को लॉकडाउन है. वहीं, केरल ने तटीय क्षेत्रों में 18 जुलाई से पूर्ण लॉकडाउन करने की घोषणा की है. इस बीच, अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) दिल्ली की कोड आफ कंडक्ट कमिटी ने कोविड-19 की स्वदेश में विकसित पहली वैक्सीन ‘कोवाक्सिन’ के ह्यूमन ट्रायल को अनुमति दे दी है. अब एम्स दिल्ली परीक्षण में स्वेच्छा से शामिल होने के इच्छुक स्वस्थ लोगों का सोमवार से रजिस्ट्रेशन शुरू करेगा. कोवाक्सिन के पहले और दूसरे चरण के ह्यूमन ट्रायल के लिए भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने दिल्ली स्थित एम्स समेत 12 संस्थानों का चयन किया है.
देश में 11 लाख के पार, 24 घंटे में 40,425 नए केस
देश में कोरोनावायरस के मामले अब तेजी से बढ़ रहे हैं. बीते 24 घंटे में रिकॉर्ड 40,425 नए मामले दर्ज किए गए, जबकि इस दौरान 681 लोगों की मौत हुई. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से 20 जुलाई सुबह 8 बजे तक के आंकड़ों के अनुसार, देश में कुल पॉजिटिव केस की संख्या 11,18,043 है जिसमें 3,90,459 एक्टिव केस, 7,00,087 लोग डिस्चार्ज हुए है. अबतक कोविड19 से 27,497 लोगों की मौत हुई है.
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन कोरोना से रिकवर: सीएम केजरीवाल
दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को ट्वीट कर बताया कि हमारे स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन कोरोना से ठीक हो चुके हैं. वह आज से काम पर लौटेंगे.
पुणे में लॉकडाउन का दूसरा फेज जारी
पुणे में 10 दिनों के लॉकडाउन का दूसरा फेज़ जारी है. शहर में आवश्यक वस्तुओं को छोड़कर सभी दुकानें बंद हैं. डेयरी की दुकानें, मेडिकल स्टोर, फल-सब्जी की दुकानें सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक खुल रही हैं.
लखनऊ के 4 थाना क्षेत्रों में आज से लॉकडाउन जारी
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के 4 थाना क्षेत्रों में आज से लॉकडाउन जारी है. कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए लखनऊ के 4 थाना क्षेत्रों में (गाजीपुर, इंदिरानगर,आशियाना और सरोजिनी नगर) 24 जुलाई तक लॉकडाउन लगाया गया है इस दौरान जरूरी सेवाएं चालू रहेंगी.
19 जुलाई तक COVID19 के लिए 1,40,47,908 सैंपल टेस्ट: ICMR
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, 19 जुलाई तक कोविड19 के लिए 1,40,47,908 सैम्पल टेस्ट टेस्ट किया जा चुका है. जिसमें से 2,56,039 सैंपलों का टेस्ट कल यानी 19 जुलाई को किए गए.
देश में कोविड19 के मामले 11 लाख के पार
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से 20 जुलाई सुबह 8 बजे तक के आंकड़ों के अनुसार, देश में कुल पॉजिटिव केस की संख्या 11,18,043 है जिसमें 3,90,459 एक्टिव केस, 7,00,087 लोग डिस्चार्ज हुए है. अबतक कोविड19 से 27,497 लोगों की मौत हुई है.
देश में 24 घंटे में 40,425 नए केस, 681 की मौत
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में कोरोनावायरस के मामले अब तेजी से बढ़ रहे हैं. बीते 24 घंटे में रिकॉर्ड 40,425 नए मामले दर्ज किए गए, जबकि इस दौरान 681 लोगों की मौत हुई.
कर्नाटक के कलबुर्गी में लॉकडाउन 27 जुलाई मध्य रात्रि तक बढ़ा
कर्नाटक के कलबुर्गी जिले में लॉकडाउन 27 जुलाई मध्य रात्रि तक के लिए बढ़ा दिया गया है. यह फैसला कोविड19 के बढ़ते मामले को देखते हुए लिया गया है. कलबुर्गी के डिप्टी कमिश्नर बी शरत ने यह जानकारी दी
Coronavirus news updates: रायपुर में लॉकडाउन
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में और बिरगांव नगर निगम क्षेत्र में 22 जुलाई से 28 जुलाई मध्य रात्रि तक लॉकडाउन का एलान किया गया है. इस लॉकडाउन में जरूरी सेवाओं को छूट रहेगी. यह फैसला कोविड19 प्रसार को रोकने के लिए किया गया है. रायपुर जिला प्रशासन ने यह जानकारी दी.
Coronavirus news live updates: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) दिल्ली की कोड आफ कंडक्ट कमिटी ने कोविड-19 की स्वदेश में विकसित पहली वैक्सीन ‘कोवाक्सिन’ के ह्यूमन ट्रायल को अनुमति दे दी है. अब एम्स दिल्ली परीक्षण में स्वेच्छा से शामिल होने के इच्छुक स्वस्थ लोगों का सोमवार से रजिस्ट्रेशन शुरू करेगा. कोवाक्सिन के पहले और दूसरे चरण के ह्यूमन ट्रायल के लिए भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने दिल्ली स्थित एम्स समेत 12 संस्थानों का चयन किया है.