MUST KNOW

देश में कोरोना का कहर जारी, पिछले 24 घंटे में 34,884 नए केस; 671 लोगों की मौत

नई दिल्ली: देश में कोरोना का कहर जारी है. पिछले तीन दिन से 30 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आ रहे हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शनिवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार देश में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 10,38,716, हो गए हैं जबकि एक दिन में 671 लोगों की मौत के साथ मृतकों का आंकड़ा 26,273 हो गया है. भारत में फिलहाल 6,53,751 लोग इस महामारी रोग से ठीक हो हैं जबकि 3,58,692 मरीजों का अब भी इलाज चल रहा है. 

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 8308 नए केस
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 8,308 नए मामले सामने आए. राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 2,92,589 हो गई है. राज्य में ऐसा तीसरी बार हुआ है जब एक दिन में कोविड-19 के आठ हजार से अधिक नए मामले सामने आए हैं. पिछले 24 घंटे में कोविड-19 से 258 और मरीजों की मौत होने से राज्य में मृतक संख्या बढ़कर 11,452 हो गई है. 258 मौतों में से 62 लोगों की मौत मुंबई में हुई है जबकि महानगर में 1,214 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही मुंबई में संक्रमित लोगों की संख्या 99,164 हो गई है और मृतकों की संख्या 5585 हो गई है. पुणे में 1539 नए मामले सामने आए जबकि औरंगाबाद शहर में 168 नए मामले सामने आए हैं. 
 
गुजरात में कोविड-19 के 949 नए मामले
गुजरात में पिछले 24 घंटे मे6 कोरोना वायरस संक्रमण के 949 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 46,516 हो गई है. बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों की संख्या 23,300 हो गई है. अब तक 174 रोगियों की मौत हुई है. बीते 24 घंटे में संक्रमण के 901 नए मामले सामने आए हैं. सबसे अधिक 122 नए मामले सीवान से सामने आए हैं. इसके अलावा नालंदा से 105, पटना से 99, पश्चिमी चंपारन से 98 और मुंगे से 58 मामले सामने आए हैं. 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top