SBI क्लासिक डेबिट कार्ड- SBI क्लासिक डेबिट कार्ड देश के अंदर ही इस्तेमाल हो सकता है. इस कार्ड से ATM से डेली कैश निकासी की मैक्सिमम लिमिट 20000 रुपये है. वहीं मिनिमम लिमिट 100 रुपये है. कार्ड पर इश्युएंस चार्ज नहीं है, वहीं सालाना मेंटीनेंस चार्ज 125 रुपये प्लस जीएसटी है.
SBI गोल्ड इंटरनेशनल डेबिट कार्ड- इस कार्ड से भारत के अंदर ATM से डेली मिनिमम 100 रुपये और मैक्सिमम 50000 रुपये तक निकाल सकते हैं. किसी अन्य देश में 50000 रुपये तक के बराबर की वहां की करेंसी निकाली जा सकेगी. इस कार्ड में इश्युएंस चार्ज है, जो कि 100 रुपये प्लस जीएसटी है. सालाना मेंटीनेंस चार्ज 175 रुपये प्लस जीएसटी है.
SBI प्लैटिनम इंटरनेशनल डेबिट कार्ड- इस कार्ड से भारत के अंदर ATM से रोजाना मिनिमम 100 रुपये से लेकर मैक्सिमम 1 लाख रुपये तक निकाले जा सकते हैं. इस कार्ड में इश्युएंस चार्ज 100 रुपये प्लस जीएसटी है. सालाना मेंटीनेंस चार्ज 175 रुपये प्लस जीएसटी है.
SBI मुंबई मेट्रो कॉम्बो कार्ड- इस कार्ड से भारत के अंदर ATM से रोजाना मिनिमम 100 रुपये और मैक्सिमम 40000 रुपये तक निकाले जा सकते हैं. मिनिमम डेली कैश विदड्रॉल लिमिट विदेश में अलग-अलग ATM में अलग-अलग हो सकती है. इस कार्ड में इश्युएंस चार्ज है, जो कि 100 रुपये प्लस जीएसटी है. सालाना मेंटीनेंस चार्ज 175 रुपये प्लस जीएसटी है.
sbiINTOUCH टैप एंड गो डेबिट कार्ड- इस कार्ड से भारत के अंदर ATM से रोजाना मिनिमम 100 रुपये से लेकर मैक्सिमम 40000 रुपये निकाले जा सकते हैं. कार्ड का सालाना मेंटीनेंस चार्ज 175 रुपये प्लस जीएसटी है.
SBI ग्लोबल इंटरनेशनल और SBI माय कार्ड इंटरनेशनल डेबिट कार्ड
इन दोनों कार्ड से भारत के अंदर ATM से रोजाना मिनिमम 100 रुपये से लेकर मैक्सिमम 40000 रुपये निकाले जा सकते हैं. इन कार्ड्स का सालाना मेंटीनेंस चार्ज 175 रुपये प्लस जीएसटी है. ग्लोबल इंटरनेशनल कार्ड पर इश्युएंस चार्ज नहीं है लेकिन माय कार्ड इंटरनेशनल डेबिट कार्ड पर इश्युएंस चार्ज 250 रुपये प्लस जीएसटी है.