नई दिल्ली. कोरोना वायरस महामारी की बीच वरिष्ठ नागरिकों (Schemes of Senior Citizens) को राहत देने के लिए देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) और निजी क्षेत्र के एचडीएफसी बैंक (HDFC), और आईसीआईसीआई (ICICI) अब वरिष्ठ नागरिकों के लिए विशेष एफडी (Fixed Deposit) स्कीम लेकर आया है. इसके तहत अगर कोई वरिष्ठ नागरिक में इन बैंकों में फिक्स्ड डिपॉजिट कराता है तो उन्हें इस पर अतिरिक्त ब्याज दिया जाएगा. हालांकि, बैंकों ने इसके लिए कुछ शर्तें भी रखी हैं. वरिष्ठ नागरिकों के लिए विशेष FD योजना 30 सितंबर 2020 तक लागू है
अधिक ब्याज का लाभ केवल उन्हीं वरिष्ठ नागरिकों को मिलेगा, जो 5 साल या उससे अधिक अवधि के लिए बैंक में FD कराते हैं. वहीं, इसके लिए दूसरी शर्त ये है कि इसका लाभ लेने के लिए 30 सितंबर 2020 से पहले ही बैंक में एफडी कराना होगा.
SBI Bank में एफडी कराने पर इस दर से मिलेगा ब्याज और अन्य सुविधाएं
>> भारतीय स्टेट बैंक (SBI) अब वरिष्ठ नागरिकों के लिए ‘SBI We-care Deposit’ लेकर आया है.
>> SBI ने इसे 12 मई 2020 से ग्राहकों के लिए उपलब्ध कराया है.
>> समय अवधि 5 साल या उससे अधिक के लिए
>> ‘SBI Wecare Deposit’ के तहत 0.80 फीसदी की अधिक दर से ब्याज मिलेगा.
>> अगर इस रकम का प्री-मैच्योर विड्रॉल करते हैं तो उन्हें 0.30 फीसदी का एक्ट्रा फायदा नहीं मिलेगा.
>> यदि कोई वरिष्ठ नागरिक विशेष एफडी प्लान के तहत FD करता है, तो एफडी पर लागू ब्याज दर 6.20% होगी. ये दरें 27 मई से लागू हैं.
>> 0.5% की पेनाल्टी भी लग सकती है.
>> इस स्कीम में ज्यादा से ज्यादा 2 करोड़ रुपये तक की FD करा सकते हैं.
HDFC Bank में एफडी कराने पर इस दर से मिलेगा ब्याज और अन्य सुविधाएं
>> वरिष्ठ नागरिकों के लिए HDFC बैंक की विशेष FD योजना को ‘HDFC Senior Citizen Care’ कहा जाता है.
>> HDFC बैंक ने इसे 18 मई 2020 से शुरू किया है.
>> समय अवधि 5 साल 1 दिन से लेकर 10 साल की है.
>> यदि कोई वरिष्ठ नागरिक विशेष एफडी प्लान के तहत FD करता है, तो एफडी पर लागू ब्याज दर 6.25% होगी. ये दरें 12 जून से लागू हैं.
>> ‘HDFC Senior Citizen Care’ तहत साधारण एफडी से 0.75 फीसदी की अधिक दर से ब्याज मिलेगा.
>> अगर इस रकम का प्री-मैच्योर विड्रॉल करते हैं तो उन्हें 0.25 फीसदी का लाभ नहीं मिलेगा.
>> 5 साल पर या उससे पहले विड्रॉल कराने पर 1% की पेनाल्टी लगेगी.
>> 5 साल बाद मेच्योरिटी से पहले एफडी तोड़ने पर 1.25% की पेनल्टी
>> ज्यादा से ज्यादा 2 करोड़ रुपये तक करा सकते हैं FD
ICICI Bank में एफडी कराने पर इस दर से मिलेगा ब्याज और अन्य सुविधाएं
>> वरिष्ठ नागरिकों के लिए ICICI बैंक की विशेष FD योजना को ‘ICICI Bank Golden Years’ कहा जाता है.
>> ICICI बैंक ने इसे 20 मई 2020 से उपलब्ध कराया.
>> समय अवधि 5 साल 1 दिन से लेकर 10 साल की है.
>> ‘ICICI Bank Golden Years’ के तहत साधारण एफडी से 0.80 फीसदी ज्यादा ब्याज मिलेगा.
>>ICICI Bank वरिष्ठ नागरिकों के लिए प्रति वर्ष 6.55% की ब्याज दर है.
>> 5 साल पर या उससे पहले विड्रॉल कराने पर 1% की पेनाल्टी लगेगी.
>> 5 साल बाद मेच्योरिटी से पहले एफडी तोड़ने पर 1.30% की पेनल्टी
>> ज्यादा से ज्यादा 2 करोड़ रुपये तक करा सकते हैं FD