MUST KNOW

PAN, Aadhaar के अलावा ये दस्तावेज भी हैं ID और एड्रेस प्रूफ, मुश्किल में बना देंगे काम

जब पहचान प्रमाण (ID Proof) या पते के प्रमाण (Address Proof) की बात आती है तो दिमाग में सबसे पहले आधार कार्ड (Aadhaar) और पैन कार्ड (PAN) आते हैं. इसका कारण है कि आज के टाइम में ये दोनों डॉक्युमेंट ही सबसे अधिक लाइमलाइट में हैं और इनसे काम आसानी से हो जाता है. लेकिन आईडी या एड्रेस प्रूफ की दुनिया यहीं तक सीमित नहीं है. आधार व पैन के अलावा भी कई ऐसे डॉक्‍युमेंट्स हैं, जिन्‍हें भारत में आईडी और एड्रेस प्रूफ के तौर पर मान्‍यता है. इसलिए अगर किसी जगह आईडी/एड्रेस प्रूफ देना है लेकिन आधार या पैन नहीं हैं तो आप कुछ अन्य डॉक्युमेंट से भी काम चला सकते हैं.

आमतौर पर जाने जाने वाले ID व एड्रेस प्रूफ

– आधार कार्ड
– पैन कार्ड
– पासपोर्ट
– ड्राइविंग लाइसेंस
– वोटर आईडी
– राशन कार्ड

इन डॉक्युमेंट्स के अलावा आईडी व एड्रेस प्रूफ के तौर पर जो अन्य डॉक्युमेंट्स मान्य हैं, उनमें से कुछ की लिस्ट इस प्रकार है-

कुछ अन्‍य ID प्रूफ

  • हथियार का लाइसेंस
  • फोटो क्रेडिट कार्ड
  • MP या MLA या ग्रुप ए गजटेड ऑफिसर के लेटर पैड पर जारी किया गया एड्रेस प्रूफ सर्टिफिकेट (फोटो के साथ)
  • सरकार द्वारा मान्‍यता प्राप्‍त एजुकेशनल इंस्‍टीट्यूशंस से जारी फोटो आईडी (स्‍टूडेंट के लिए)
  • ग्राम पंचायत प्रधान या उसके समकक्ष अथॉरिटी द्वारा जारी फोटो आईडी सर्टिफिकेट
  • डाक विभाग से जारी फोटो एड्रेस कार्ड
  • पैरामिलिट्री या सीएसडी या डिफेंस से जारी स्‍मार्ट कार्ड
  • बैंक या पोस्‍ट ऑफिस की पासबुक
  • केन्‍द्र सरकार, राज्‍य सरकार या पीएसयू द्वारा जारी फोटो आईडी कार्ड
  • राज्‍य सरकार द्वारा जारी जाति प्रमाण पत्र व आवास प्रमाण पत्र
  • फोटो वाला पेंशनर कार्ड
  • फोटो वाला फ्रीडम फाइटर कार्ड
  • किसान पासबुक

AY 2015-16 से 2019-20 तक के ITR नहीं किए वेरिफाई? 30 सितंबर तक का मिला मौका

पैन-आधार के अलावा कुछ अन्‍य एड्रेस प्रूफ

  • सरकार द्वारा मान्‍यता प्राप्‍त एजुकेशनल इंस्‍टीट्यूशंस से जारी एड्रेस सर्टिफिकेट (स्‍टूडेंट के लिए)
  • हथियार का लाइसेंस
  • पिछले तीन महीने का पानी का बिल
  • पिछले तीन महीने का टेलीफोन बिल
  • पिछले तीन महीने का बिजली का बिल
  • एमपी या एमएलए या ग्रुप ए गजटेड ऑफिसर के लेटर पैड पर जारी किया गया एड्रेस प्रूफ का सर्टिफिकेट (फोटो के साथ)
  • ग्राम पंचायत प्रधान या उसके समकक्ष अथॉरिटी द्वारा जारी एड्रेस सर्टिफिकेट (फोटो के साथ)
  • इनकम टैक्‍स असेसमेंट ऑर्डर
  • वाहन रजिस्‍ट्रेशन का सर्टिफिकेट
  • रजिस्‍टर्ड सेल या लीज का एग्रीमेंट
  • डाक विभाग से जारी फोटो एड्रेस कार्ड
  • बैंक या पोस्‍ट ऑफिस की पासबुक
  • केन्‍द्र सरकार, राज्‍य सरकार या पीएसयू द्वारा जारी एड्रेस समेत फोटो आईडी कार्ड
  • तीन महीने का क्रेडिट कार्ड स्‍टेटमेंट
  • सरकार द्वारा जारी जाति व आवास प्रमाण पत्र (एड्रेस के साथ)
  • एड्रेस के साथ पेंशनर कार्ड, किसान पासबुक और फ्रीडम फाइटर कार्ड

यह बात जरूर याद रखें कि हालांकि सभी आईडी या एड्रेस प्रूफ सभी जगह नहीं चलेंगे. अलग-अलग जगहों पर मान्य आईडी या एड्रेस प्रूफ की लिस्ट अलग-अलग होती है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top