लोकप्रिय मैसेजिंग ऐप्लीकेशन व्हाट्सऐप (WhatsApp) ने हाल ही में अपने सभी एंड्रॉयड और iOS यूजर्स के लिए एनिमेटेड स्टीकर्स की शुरुआत की है. इस फीचर्स की मदद से यूजर्स एनिमेटेड स्टीकर्स को अपने कॉन्टैक्ट्स को भेज सकते हैं. यह फीचर Hike Messenger से मिलता जुलता है. कंपनी के मुताबिक, इन एनिमेटेड स्टीकर्स की मदद से यूजर अपनी भावना को बेहतर तरीके से व्यक्त कर सकेंगे. वर्तमान में कंपनी यूजर्स को डाउनलोड करने के लिए चार एनिमेटेड स्टीकर्स के पैक ऑफर कर रहा है.
जो भी व्यक्ति व्हाट्सऐप के इस नए फीचर का इस्तेमाल करना चाहता है, उसे अपने व्हाट्सऐप मैसेंजर ऐप को एंड्रॉयड के लिए 2.20194.16 या ऊपर के वर्जन और iOS के लिए 2.20.70 में अपडेट करना होगा. इसके लिए उसे गूगल प्ले स्टोर या एप्पल ऐप स्टोर पर जाना है और ऐप को अपडेट करना होगा. ऐप्लीकेशन को अपडेट करने के बाद यूजर्स एनिमेटेड स्टीकर्स का इस्तेमाल कर सकेंगे.
आइए जानते हैं कि आप व्हाट्सऐप में एनिमेटेड स्टीकर्स को कैसे डाउनलोड और कॉन्टैक्ट्स को भेज सकते हैं.
एनिमेटेड स्टीकर्स को कैसे डाउनलोड करें ?
- व्हाट्सऐप को खोलें और चैट में जाएं.
- टैक्स्ट बॉक्स में मौजूद इमोजी आइकन पर क्लिक करें.
- उसके बाद डिस्प्ले में सबसे नीचे दिए स्टीकर्स ऑप्शन को सिलेक्ट करें.
- फिर ‘+’ आइकन पर टैप करें जो आपको व्हाट्सऐप स्टीकर स्टोर में ले जाएगा, जहां आपके लिए कई स्टीकर्स डाउनलोड करने के लिए मौजूद होंगे.
- स्टोर में कई स्टीकर्स होंगे जिसमें एनिमेटेड स्टीकर्स भी शामिल हैं. कंपनी ने एनिमेटेड स्टीकर्स के साथ प्ले बटन दिया है, जिससे यूजर्स को दोनों में अंतर का पता चल सके.
- फिर उस स्टीकर पैक पर क्लिक करना है, जिसे आप डाउनलोड करना चाहते हैं. आप स्टीकर्स को देखने के लिए उन पर टैप कर सकते हैं.
- पैक प्राप्त करने के लिए आपको सीधे डाउनलोड बटन पर क्लिक करना होगा.
व्हाट्सऐप पर एनिमेटेड स्टीकर्स को कैसे भेजें ?
- एनिमेटेड स्टीकर्स को डाउनलोड करने के बाद आपको उस व्यक्ति की चैट में जाना है, जिसे आप एनिमेटेड स्टीकर भेजना चाहते हैं.
- इसके बाद टैक्स्ट बॉक्स में दिए इमोजी आइकन पर टैप करें.
- डिस्प्ले में सबसे नीचे दिए गए स्टीकर्स ऑप्शन को सिलेक्ट करें.
- इसके बाद आपको स्टीकर्स पैक की सूची दिखाई देगी, जहां आपको उस स्टीकर पैक को सिलक्ट करना है, जिसका आप इस्तेमाल करना चाहते हैं.
- स्टीकर भेजने के लिए उसे सिलेक्ट करके उस पर टैप कर दें.