GADGETS

10 हजार रुपये से सस्ते 5 स्मार्टफोन! पावरफुल बैटरी, शानदार कैमरा के साथ 4GB रैम

Samsung Galaxy M30-सैमसंग गैलेक्‍सी एम30 का बेस वैरियंट 9,649 रुपये में उलपब्‍ध है. गैलेक्सी M30 की खासियत की बात करें तो इसमें 6.38 इंच का फुल-एचडी+ सुपर AMOLED डिस्प्ले है, जिसका डिज़ाइन इन्फिनिटी यू वाला है. यह फोन वाटरड्रॉरप नॉच के साथ पेश किया गया है. इसके अलावा इसमें ऑक्टा-कोर एक्सीनॉस 7904 प्रोसेसर है. फोन के बैक पैनल पर ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसका पहला कैमरा 13 मेगापिक्सल दूसरा 5 और तीसरा 5 मेगापिक्सल का है. वहीं सेल्फी के लिए इसमें 6 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है. फोन में पावर देने के लिए इसमें 5,000 एमएएच की बैटरी है.

Realme 5- रिलयमी 5 तीन स्‍टोरेज वैरियंट के साथ आता है. 3जीबी रैम और 32जीबी इंटरनल स्‍टोरेज वाले मॉडल की कीमत 9,999 रुपये है. वहीं, 4जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्‍टोरेज वाले मॉडल का दाम 10,999 रुपये है. 4जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनेल वाला वैरियंट 11,999 रुपये में उपलब्‍ध है.

Realme 5S- Realme 5S, 4जीबी रैम और 64जीबी इंटरनल स्‍टोरेज वाले बेस मॉडल की कीमत 9,999 रुपये है. इसमें 6.51 इंच HD डिस्प्ले दिया गया है. Realme 5s स्नैपड्रैगन 665 एसओसी प्रोसेसर पर काम करता है. फोन की सबसे खास बात इसका 48 मेगापिक्सल कैमरा है. फोन के रियर में 4 कैमरे दिए गए हैं, जिसमें प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है. साथ 8 मेगापिक्सल का वाइड-ऐंगल शूटर, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और एक 2 मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट कैमरा दिया गया है. सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 13 मेगापिक्सल का कैमरा है. 5000mAh की दमदार बैटरी दी गई है.

Redmi Note 8- Redmi Note 8 की शुरुआती कीमत 9,999 रुपये है. रेडमी नोट 8 में 6.39 इंच की फुल-एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है, जो कि 1080×2340 पिक्सल रेजोलूशन के साथ आता है. फोन के फ्रंट और बैक पैनल पर गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन दी गई है. इसके डिस्प्ले में वाटरड्रॉप नॉच है. Xiaomi के इस बजट फोन की सबसे खास बात इसका 48 मेगापिक्सल क्वाड कैमरा है. रेडमी नोट 8 में चार रियर कैमरे दिए हैं. इसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल का वाइड-ऐंगल शूटर और 2 मेगापिक्सल के दो सेंसर मौजूद है. फ्रंट कैमरे के तौर पर इसमें 13 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है.

Vivo U10- यह स्‍मार्टफोन 9,990 रुपये में उपलब्‍ध है. Vivo U10 में Halo FullView, HD+ IPS 6.35 का टचस्क्रीन डिस्प्ले दिया गया है, जिसका अस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 और स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 81.91 % है. यह फोन 720 x 1544 पिक्सल के रेज़ोल्यूशन के साथ आता है. कैमरे की बात करें तो Vivo U10 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें 13 मेगापिक्सल का सेंसर, 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल पोर्ट्रेट शॉट्स को f/2.4 अपर्चर के साथ उतारा है. फोन के फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है. Vivo U10 में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 18W की फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top