मोबाइल, कंप्यूटर या लैपटॉप के बाहर कोई डेटा स्टोर करने के लिए USB डिवाइस का इस्तेमाल आम बात है. USB डिवाइस विभिन्न अन्य डिवाइस से कनेक्ट होती रहती है. इसलिए इससे डेटा चोरी होने या इसमें मालवेयर आने की उच्च संभावना रहती है. इसलिए इसका इस्तेमाल करते वक्त सावधानी बरतना जरूरी है. अगर ऐसा न किया तो USB डिवाइस खतरनाक मालवेयर से अफेक्ट हो सकती है और आप इसमें स्टोर डेटा खो सकते हैं. SBI ने USB डिवाइस के सुरक्षित इस्तेमाल के लिए कुछ टिप्स दिए हैं. इन्हें फॉलो कर आप अपने डेटा को सुरक्षित रख सकते हैं.
क्या करें?
- USB डिस्क को कंप्यूटर या लैपटॉप से कनेक्ट करने के बाद एक्सेस करने से पहले लेटेस्ट एंटीवायरस से स्कैन करें.
- USB डिवाइस को पासवर्ड से प्रोटेक्ट करें.
- USB डिवाइस पर बैंक स्टेटमेंट्स से जुड़ी फाइल्स/फोल्डर्स को एनक्रिप्ट करें.
- USB को एक्सेस करने या इसमें डेटा कॉपी करने के लिए USB सिक्योरिटी प्रॉडक्ट्स का इस्तेमाल करें.
क्या न करें?
- अनजान लोगों से प्रमोशनल USB डिवाइस लेकर इस्तेमाल न करें.
- USB डिस्क में कभी भी बैंक डिटेल्स/पासवर्ड जैसी संवदेनशील सूचना न स्टोर करें.
- वायरस से अफेक्टेड सिस्टम के साथ USB डिवाइस को कनेक्ट न करें.
Source :