MUST KNOW

WhatsApp की धांसू Setting: किसी एक कॉन्टैक्ट से भी छुपा सकते हैं अपना Status, ये है तरीका

आज हम आपको ऐसे तरीके के बारे में बता रहे हैं जिससे आप किसी एक कॉन्टैक्ट या जिस-जिस से चाहें उससे स्टेटस हाइड कर सकते हैं….

वॉट्सऐप (WhatsApp) पर स्टेटस लगाना यूज़र्स का पसंदीदा फीचर्स में से एक है. वॉट्सऐप के स्टेटस (WhatsApp Status) सेक्शन में जाकर हमें अपने कॉन्टैक्ट्स के अलग-अलग तरह के स्टेटस दिखाई देते हैं, जिसे देखकर हमारा भी मन करता है. लेकिन ज़्यादातर टाइम हम स्टेटस इसलिए नहीं लगाते है क्योंकि हमें अपने कॉन्टैक्ट के कुछ लोगों से उसे छुपाना होता है. तो ऐसे में हम आपको ऐसे तरीके के बारे में बता रहे हैं जिससे आप किसी एक कॉन्टैक्ट या जिस-जिस से चाहें उससे स्टेटस हाइड कर सकते हैं….

Android में WhatsApp Status को कैसे छुपाएं? अगर आप एंड्राएड फोन यूज़र हैं तो सबसे पहले अपना WhatsApp ओपन करें और फिर Status पर टैप करें. इसके बाद राइड साइड में दिए गए तीन डॉट्स पर जाएं. इसमें आपको Status Privacy का ऑप्शन मिलेगा.

Android में WhatsApp Status को कैसे छुपाएं? अगर आप एंड्राएड फोन यूज़र हैं तो सबसे पहले अपना WhatsApp ओपन करें और फिर Status पर टैप करें. इसके बाद राइड साइड में दिए गए तीन डॉट्स पर जाएं. इसमें आपको Status Privacy का ऑप्शन मिलेगा.

इसके बाद कॉन्टैक्ट की लिस्ट सामने आ जाएगी, जिसमें से आप उन नाम को सेलेक्ट कर लें जिससे आप स्टेटस छुपाना चाहते हैं. इसके बाद सेलेक्ट किए हुए नाम को आपका Status नहीं दिखाई देगा.

अब अकाउंट में जाने में बाद आपको वहां दिए गए प्राइवेसी बटन पर क्लिक करना है, जिसके बाद कुछ ऑप्शन नज़र आएंगे उनमें से Status पर टैप करें.

इसमें भी आपको My Contacts, My Contacts Except और only with share तीन ऑप्शन मिलेंगे. इसमें से आपको My Contacts Except पर जाना है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top