नई दिल्ली. सरकारी और निजी क्षेत्र के बैंकों में फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposits) को निवेशकों के बीच सबसे सुरक्षित निवेश विकल्प (Safest Investment Instrument) माना जाता है. इसमें सार्वजनिक क्षेत्र का स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) और निजी क्षेत्र के आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank), एक्सिस बैंक (Axis Bank) व एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) एक निश्चित समय के लिए रकम जमा करते हैं. मौजूदा समय में पूरी दुनिया कोरोना वायरस महामारी से जूझ रही है. कारोबारी गतिविधियां और उपभोक्ता खर्च घटने से ज्यादातर बैंक नकदी की भरमार के कारण एफडी पर ब्याज दरों में कटौती कर रहे हैं. ऐसे में अगर आप भी एफडी कराने जा रहे हैं तो पहले देख लें कि कौन सा बैंक कितने समय के जमा पर कितना ब्याज दे रहा है.
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 2.9 से 6.2 फीसदी तक दे रहा है ब्याज
एसबीआई ने हाल में फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर ब्याज दरों में कटौती की है. ब्याज दरों में संशोधन के बाद अब एसबीआई 7 से 45 दिन के फिक्स्ड डिपॉजिट पर 2.9 फीसदी की दर से ब्याज दे रहा है. वहीं, 46 दिन से 179 दिन पर 3.9 फीसदी, 180 दिन से लेकर एक साल से कम के एफडी पर 4.4 फीसदी ब्याज की पेशकश कर रहा है. वहीं, एक से 3 साल तक के एफडी पर 5.1 फीसदी और 3 से लेकर 5 साल से कम की मियाद के फिक्स्ड डिपॉजिट पर 5.3 फीसदी ब्याज दे रहा है. वहीं, 5 साल से 10 साल तक के फिक्स्ड डिपॉटिज पर 5.4 फीसदी ब्याज की पेशकश कर रहा है. एसबीआई वरिष्ठ नागरिकों (Senior Citizens) के लिए हर अवधि के फिक्स्ड डिपॉजिट पर 0.50 फीसदी अतिरिक्त ब्याज दे रहा है. आसान शब्दों में समझें तो वरिष्ठ नागरिकों को 7 दिन से लेकर 10 साल तक के फिक्स्ड डिपॉजिट पर 3.4 से 6.2 फीसदी ब्याज मिलेगा.
आईसीआईसीआई बैंक दे रहा 2.75-6.30 फीसदी तक ब्याज
>> बैंक 7 से 14 दिन तक के एफडी पर 2.75 फीसदी ब्याज दे रहा है. वहीं, 15-29 दिन मियाद के फिक्स्ड डिपॉजिट पर 3 फीसदी की दर से ब्याज मिल रहा है.
>> आईसीआईसीआई बैंक 30-45 दिन पर 3.25 फीसदी, 46-90 दिन की मियाद पर 3.50 फीसदी, 91-184 दिन पर 4.10 फीसदी, 185-289 दिन के फिक्स्ड डिपॉजिट पर 4.50 फीसदी औरर 290 दिन से एक साल से कम की मियाद पर 4.75 फीसदी की दर से ब्याज की पेशकश कर रहा है.
>> निजी क्षेत्र का ये बैंक 1 साल से 389 दिन के फिक्स्ड डिपॉजिट पर 5.15, 390 दिन से 18 महीने से कम अवधि पर 5.15 फीसदी, 18 महीने से 3 साल तक के एफडी पर 5.35 फीसदी, 3 साल 1 दिन से 10 साल तक के फिक्स्ड डिपॉजिट पर 5.50 फीसदी की दर से ब्याज दे रहा है.
>> वरिष्ठ नागरिकों के लिए सभी अवधि के एफडी पर 0.50 फीसदी अतिरिक्त ब्याज मिल रहा है. वहीं, 5 साल 1 दिदन से 10 साल तक फिक्स्ड डिपॉजिट पर वरिष्ठ नागरिकों को बैंक की ओर से 6.30 फीसदी ब्याज की पेशकश की जा रही है.
एचडीएफसी बैंक 2.75 से 5.5 फीसदी ब्याज दे रहा है
>> निजी क्षेत्र का एचडीएफसी बैंक 7-14 दिन के फिक्स्ड डिपॉजिट पर 2.75 फीसदी, 15-29 दिन की अवधि के एफडी पर 3 फीसदी, 30-45 दिन की मियाद पर 3.25, 46-60 दिन पर 4 फीसदी, 61-90 दिन के फिक्स्ड डिपॉजिट पर 4 फीसदी, 91 दिन से 6 महीने के एफडी पर 4.10 फीसदी ब्याज दे रहा है.
>> बैंक 6 महीने 1 दिन से 9 महीने की अवधि पर 4.50 फीसदी, 9 महीने 1 दिन से लेकर 1 साल कम की अवधि पर 4.75 फीसदी और 1 साल की मियाद पर 5.25 फीसदी ब्याज की पेशकर कर रहा है.
>> एचडीएफसी बैंक 1 साल 1 दिन से 2 साल की अवधि के फिक्स्ड डिपॉजिट पर 5.25 फीसदी, 2 साल 1 दिन से 3 साल की अवधि पर 5.35 फीसदी, 3 साल 1 दिन से 5 साल की मियाद पर 5.50 फीसदी और 5 साल 1 दिन से 10 साल की अवधि के एफडी पर 5.50 फीसदी ब्याज दे रहा है.
>> एचडीएफसी बैंक भी वरिष्ठ नागरिकों को हर मियाद के फिक्स्ड डिपॉजिट पर 0.50 फीसदी अतिरिक्त ब्याज दे रहा है.
एक्सिस बैंक 2.75 से 5.50 फीसदी तक दे रहा ब्याज
>> निजी क्षेत्र का एक्सिस बैंक 7-14 दिन की परिपक्वता अवधि वाले फिक्स्ड डिपॉजिट पर 2.75 फीसदी ब्याज दे रहा है. वहीं, 15 से 29 दिन की मियाद वाले एफडी पर 3 फीसदी, 30-45 दिन की अवधि पर 3.50 फीसदी, 46 दिन से लेकर 3 महीने से कम अवधि के एफडी पर 4 फीसदी ब्याज दे रहा है.
>> बैंक की ओर से 3 महीने से लेकर 6 महीने से कम के जमा पर 4.10 फीसदी ब्याज की पेशकश की जा रही है. वहीं, 6 महीने से लेकर 9 महीने से कम पर 4.50 फीसदी, 9 महीने से लेकर 11 महीने 24 दिन के जमा पर 4.75 फीसदी और 11 महीने 25 दिन से लेकर 1 साल 4 दिन तक की मियाद पर 5.45 फीसदी ब्याज मिल रहा है.
>> निजी क्षेत्र का ये बैंक 1 साल 5 दिन से लेकर 18 महीने से कम की अवधि के एफडी पर 5.40 फीसदी और 18 महीने से 2 साल से कम की अवधि पर 5.45 फीसदी ब्याज की पेश कर रहा है. वहीं, 2 साल से लेकर 10 साल तक के एफडी पर 5.50 फीसदी ब्याज मिल रहा है.
>> वरिष्ठ नागिरकों के लिए 7 दिन से 10 साल की अवधि के फिक्स्ड डिपॉजिट पर बैंक की ओर से 2.75 फीसदी से लेकर 6.15 फीसदी की दर से ब्याज की पेशकश की जा रही है. सभी ब्याज दरें 25 जून 2020 से प्रभावी हो चुकी हैं.