MUST KNOW

Best Vastu Tips: क्या आपके घर में वास्तु दोष है, दूर करने के लिए करें ये काम

नई दिल्ली: घर एक ऐसी जगह है जहां पहुंचने पर हर कोई सुकून भरी सांस लेना चाहता है. लेकिन कई बार यही घर जब आपको काटने को दौड़ने लगे या फिर कहें कि घर में तमाम तरह की दिक्कतें आने लगे तो एक बार अपने घर का वास्तु जरूर चेक कर लें. दरअसल वास्तु शास्त्र में इंसान के लिए बनाए जाने वाले घर को लेकर तमाम तरह के नियम बनाए गए हैं, जिनका संबंध घर में रहने वाले लोगों की सुख-समृद्धि से होता है. वास्तु के सही नियम से जहां घर के बीतर सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है वहीं वास्तु दोष के कारण घर से जुड़ों को कई प्रकार की परेशानियां झेलनी पड़ती है. आइए जानते हैं कि किसी भी घर के भीतर वो कौन से संकेत होते हैं जिनके माध्यम से जाना जा सकता है कि घर में वास्तु दोष है-

— वास्तु के अनुसार सही तरीके से घर नहीं बने होने पर घर का मुखिया कर्ज की स्थिति में आने लगता है.
— वास्तु दोष के कारण परिजनों में विशेष रूप से पिता-पुत्र और पति-पत्नी के बीच लगातार विवाद बना रहता है.
— समृद्धी समाप्त होने लगती है और दरिद्रता का आगमन होने लगता है.
— तंगी और तमाम तरह की परेशानियों के चलते आत्महत्या जैसे विचार आने लगते हैं.
— तमाम कोशिशों और दवा खाने के बाद भी रात में नींद नहीं आती है.
— घर के सदस्यों को रोग घेरने लगते हैं.
— कितना भी कमा कर घर में लाने पर धन नहीं टिकता है.
— आए दिन घर में चोरी, आगजनी, एक्सीडेंट जैसी घटनाएं घटने लगती हैं.
— मान, प्रतिष्ठा में लगातार कमी आने लगती है.

जीवन में यदि समस्याएं हैं तो उनके समाधान भी हैं. ऐसे में आइए जानते हैं वास्तु दोष दूर करने वाले कुछ सरल और चमत्कारी उपाय, जिन्हें करने से निश्चित रूप से लाभ होता है-

— अपने शयन कक्ष में पूजा घर न बनवाएं. यदि मजबूरी में बनाना भी पड़े तो रात के समय उसे परदे से ढक दें.
— यदि आपके घर का मुख्य द्वार दक्षिण मुखी हो तो उस पर शीशा या हनुमान जी का फोटो लगाएं.
— यदि आपको लगता है कि किसी निश्चित दिशा में वास्तु दोष या नकारात्मक ऊर्जा का वास है तो वहां पर कपूर के दो टुकड़े रखें. सकारात्मक ऊर्जा बनाए रखने के लिए इसे समय-समय पर बदलते रहें.
— वास्तु दोष को दूर करने के लिए घर के दरवाजे और ईशान कोण में तुलसी का पौधा लगाएं.
— घर में कबाड़ न रखें. विशेष रूप से टूटा हुआ शीशा भूलकर भी न रखें और न ही टूटे हुए शीशे में चेहरा देखें.
— यदि घर की दीवारों में दरार पड़ी हो तो तुरंत उसे भरवाएं.
— यदि घर में नल टपकता हो तो तुरंत उसे ठीक करवाएं. वास्तु के अनुसार बहता हुआ नल पानी के साथ आपका सौभाग्य भी बहाकर ले जाता है.

यदि इन सरल उपायों को करने के बाद भी आपको अपने घर में सकारात्मक बदलाव न दिखें तो एक बार जरूर किसी वास्तु विशेषज्ञ की सलाह लें.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top