नई दिल्लीः भारत में जीमेल (Gmail) और अन्य इंटरनेट सेवाओं ने बुधवार शाम को काम करना बंद कर दिया था. खासतौर से एयरटेल यूजर्स इन सर्विसेज को एक्सेस नहीं कर पा रहे थे. जीमेल के अचानक काम न करने के चलते काफी यूजर्स परेशान हो गए. देश में इस समय वैसे भी ऐप्स को लेकर अलग माहौल है. भारत सरकार ने 59 चाइनीज ऐप पर प्रतिबंध लगा दिया है. हालांकि गूगल चीन का नहीं है, ऐसे में जीमेल के काम न करने की वजह कुछ और थी.
नहीं जा पा रही थे ईमेल
भारत सहित कुछ अन्य देशों के यूजर्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर गूगल सर्विस काम न करने की शिकायत की. उन्हें जीमेल और गूगल की अन्य सेवाओं को एक्सेस करने में दिक्कत हो रही थी. बाद में कंपनी ने इसको लेकर स्पष्टीकरण दिया. पॉपुलर आउटेज ट्रैकिंग पोर्टल डाउन डिटेक्टर ने भी बताया कि गूगल सर्वरों में दिक्कत आ रही.
हालांकि कंपनी ने उपयोगकर्ताओं को जवाब देते हुए कहा कि वे समस्या को हल करने के लिए काम पर लगे हैं. डाउन डिटेक्टर की मानें तो करीब 62 परसेंट यूजर का जीमेल काम नहीं कर रहा था. उन्हें ईमेल भेजने और रिसीव करने में दिक्कत आ रही थी.