MUST KNOW

भारतीय पासपोर्ट होगा ‘हाइटेक’, घर बैठे ऑनलाइन अप्लाई करने का ये है तरीका

new-passport-rules-no-initial-police-verification-required

सरकार जल्द ही ज्यादा सुरक्षित चिप वाले ई-पासपोर्ट (e-Passport) उपलब्ध कराने जा रही है. इसके प्रॉडक्शन के लिए प्रोक्योरमेंट की प्रॉसेस चालू है. सरकार, इंडियन सिक्योरिटी प्रेस नासिक और नेशनल इनफॉर्मेटिक्स सेंटर मिलकर चिप इनेबल्ड ई-पासपोर्ट पर काम कर रहे हैं. पासपोर्ट विदेश दौरे के लिए आवश्यक है. इसे घर बैठे वेबसाइट या मोबाइल ऐप के माध्यम से बनवाया जा सकता है. दोनों माध्यमों से नया पासपोर्ट बनवाने की प्रक्रिया इस प्रकार है…

वेबसाइट के माध्यम से

  • पासपोर्ट सेवा ऑनलाइन पोर्टल https://portal2.passportindia.gov.in पर रजिस्‍ट्रेशन करा लॉग इन करें.
  • ‘अप्‍लाई फॉर फ्रेश पासपोर्ट/रि-इश्‍यू ऑफ पासपोर्ट’ लिंक पर क्लिक करें.
  • यहां दो विकल्प हैं. आप चाहें तो फॉर्म डाउनलोड कर भरकर वेबसाइट पर अपलोड कर सकते हैं, या फिर ऑनलाइन ही भर सकते हैं.
  • ऑनलाइन ​फॉर्म भरने के लिए Click here to fill the application form online ऑप्शन पर क्लिक करें. यह Alternative 2 पेज के अंदर मौजूद रहता है.
  • अगले पेज पर नए पासपोर्ट या री-इश्यू, सामान्य या तत्काल, 38 पन्ने या 60 पन्ने के विकल्प होंगे. अपनी सुविधा और जरूरत के हिसाब से विकल्प चुनें और Next पर क्लिक करें.
  • अगले पेज में पर्सनल डिटेल्स देनी होगीं. ध्यान रहे सभी जानकारियों आपके डॉक्युमेंट्स के मुताबिक ही हों.
  • फॉर्म भरने के बाद सबसे आखिर में Submit Application बटन पर क्लिक करें.
  • अब वापस लॉग इन के बाद खुले पहले पेज पर जाएं और View Saved/Submitted Applications पर क्लिक करें. यहां आप अपनी एप्लीकेशन देख सकते हैं.
  • अब पेमेंट करने के लिए रेडियो बटन पर क्लिक करें. इसके बाद Pay and Schedule Appointment पर क्लिक करें.
  • Online Payment को सिलेक्ट करें और Next पर क्लिक करें. पासपोर्ट सेवा केन्‍द्रों या पासपोर्ट ऑफिसेज में अपॉइन्‍टमेंट बुक करने के लिए ऑनलाइन पेमेंट अनिवार्य है. पेमेंट क्रेडिट/डेबिट कार्ड (मास्‍टर कार्ड और वीजा), इंटरनेट बैंकिंग, SBI बैंक चालान के जरिए किया जा सकता है.
  • अब आपके शहर में मौजूद या नजदीकी पासपोर्ट सेवा केंद्रों की लिस्ट स्क्रीन पर आएगी. इसमें अपनी सुविधा अनुसार अपॉइंटमेंट की तारीख और वक्त चुनें.
  • इमेज में बने कैरेक्टर्स टाइप कर Next पर क्लिक करें.
  • Pay and Book Appointment पर क्लिक करें. यहां से आप पेमेंट कर सकते हैं. पेमेंट पूरा होने के बाद आप एक बार फिर Passport Seva की वेबसाइट पर पहुंच जाएंगे.
  • अब Appointment Confirmation का पेज शो होने लगेगा. यहां अपॉइंटमेंट की पूरी डिटेल होगी.
  • एप्लीकेशन का प्रिन्ट निकालने के लिए Print Application Receipt पर क्लिक करें. इसमें एप्‍लीकेशन रेफरेंस नंबर (ARN) या अपॉइन्‍टमेंट नंबर मौजूद होगा. इस प्रिन्ट की जरूरत पासपोर्ट सेवा केन्द्र में पड़ेगी.

ऐप के माध्यम से

mPassport सेवा ऐप की मदद से नए पासपोर्ट के लिए एप्लीकेशन सबमिट करने के लिए अपनी सुविधानुसार रीजनल पासपोर्ट ऑफिस और पासपोर्ट सेवा केन्द्र या पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केन्द्र चुन सकते हैं. यानी एप्लीकेशन स​बमिशन के लिए आपको अपने परमानेंट एड्रेस वाले शहर के पासपोर्ट ऑफिस जाने की जरूरत नहीं है. अगर पुलिस वेरिफिकेशन की जरूरत हुई तो यह आपके द्वारा फॉर्म में दिए गए एड्रेस पर किया जाएगा.

  • mPassport सेवा ऐप एंड्रॉयड और iOS दोनों यूजर्स के लिए उपलब्ध है. ऐप डाउनलोड करने के बाद फर्स्ट टाइम यूजर्स को सबसे पहले रजिस्ट्रेशन कराना होगा. वहीं अगर आप पहले से रजिस्टर्ड हैं तो लॉग इन करना होगा.
  • नए यूजर्स को रजिस्ट्रेशन कराने के लिए जरूरी डिटेल्स भरनी होंगी. इनमें मौजूदा एड्रेस के मुताबिक पासपोर्ट ऑफिस सिलेक्शन, नाम, जन्मतिथि, ईमेल आईडी आदि शामिल हैं. इसके बाद आपकी लॉग इन आईडी बन जाएगी.
  • अब वापस होम पेज पर जाकर लॉग इन करने के बाद तीन ऑप्शन अप्लाई फॉर फ्रेश पासपोर्ट या रीइश्यू ऑफ पासपोर्ट, अप्लाई फॉर पुलिस क्लीयरेंस स​र्टिफिकेट और व्यू सेव्ड या सबमिटेड एप्लीकेशन दिखेंगे.
  • अप्लाई फॉर फ्रेश पासपोर्ट ऑप्शन चुनने के बाद राज्य व जिले की डिटेल देनी होगी.
  • इसके बाद नए पेज पर पासपोर्ट टाइप डालना होगा.
  • इसके बाद आगे मांगी जाने वाली डिटेल्स भरकर प्रोसेस कंप्लीट करनी होगी. इनमें पुलिस क्लियरेंस सर्टिफिकेट, फीस पेमेंट, अपॉइंटमेंट शिड्यूलिंग शामिल है.
  • ऐप पर अपॉइंटमेंट अवेलेबिलिटी चेक करने का और जरूरी डॉक्युमेंट्स पता करने का भी ऑप्शन है.

फीस और डॉक्युमेंट

https://portal2.passportindia.gov.in के अनुसार, नया सामान्य पासपोर्ट बनवाने के लिए फीस 1000 रुपये से लेकर 2000 रुपये तक है. तत्काल पासपोर्ट के लिए फीस अधिक है. यह 4000 रुपये तक है. नया पासपोर्ट बनवाने के लिए इन डॉक्युमेंट्स की जरूरत होगी—

  • डेट ऑफ बर्थ के लिए 10वीं की मार्कशीट
  • आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस (इनमें से कोई एक)
  • पते के प्रमाण के लिए बिजली या पानी का बिल, राशन कार्ड, इनकम टैक्स विभाग का असेसमेंट ऑर्डर, वोटर आईडी, आधार कार्ड, बैंक पासबुक
  • भारत की नागरिकता और क्रिमिनल रिकार्ड न होने का एफिडेविट.

ध्यान रखें

https://portal2.passportindia.gov.in पर उपलब्ध सूचना के अनुसार, कोविड19 महामारी के कारण अभी पोस्ट आॅफिस पासपोर्ट सेवा केन्द्रों में काम बंद है. केवल चुनिंदा पासपोर्ट सेवा केन्द्रों पर सेवाएं फिर शुरू हुई हैं. कौन से पासपोर्ट सेवा केन्द्र चालू हैं, इसकी लिस्ट वेबसाइट पर ‘लेटेस्ट न्यूज सेक्शन’ में उपलब्ध है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top