इंडिगो (Indigo) ने गुरुवार को एक फ्लैक्सिबल पेमेंट स्कीम फ्लैक्स पे को लॉन्च किया है. इसके तहत मुसाफिरों को बुकिंग के समय कुल किराये की राशि के केवल 10 फीसदी का भुगतान करना होगा. मुसाफिर बाकी बची 90 फीसदी की राशि का भुगतान टाल सकते हैं. इंडिगो ने प्रेस रिलीज में बताया कि इस स्कीम के तहत बाकी राशि का भुगतान बुकिंग की तारीख से या प्रस्थान की तारीख से पहले 15 दिन तक की अवधि तक के लिए किया जा सकता है.
बाकी राशि का भुगतान बाद में करना होगा
अगर मुसाफिर ने किराये की राशि का 10 फीसदी टिकट खरीदने के लिए भुगतान किया है और अगर वह बाकी बची 90 फीसदी राशि का भुगतान किए बिना बुकिंग को रद्द कर देता है, तो उसे यह 10 फीसदी राशि नहीं रिफंड की जाएगी. सामान्य तौर पर मुसाफिरों को उड़ान में टिकट की बुकिंग करते समय टिकट के पूरे मूल्य का सीधे भुगतान करना होता है.
एयरलाइन ने बताया कि फ्लैक्स पे की मदद से मुसाफिर अपने लिए अब टिकट की बुकिंग कुल किराये की राशि के केवल 10 फीसदी का भुगतान करके कर सकते हैं और इंडिगो की घरेलू उड़ान पर भुगतान को टिकट बुकिंग की तारीख के 15 दिन बाद या उड़ान के प्रस्थान से 15 दिन पहले के लिए टाल सकते हैं.