मेष- धन की स्थिति अच्छी बनी रहेगी, संतान पक्ष की चिंता दूर होगी, नौकरी में समस्या या बाधा आ सकती है. शुभ रंग फिरोजी और भाग्य प्रतिशत 70 रहेगा.
मेष- धन की स्थिति अच्छी बनी रहेगी, संतान पक्ष की चिंता दूर होगी, नौकरी में समस्या या बाधा आ सकती है. शुभ रंग फिरोजी और भाग्य प्रतिशत 70 रहेगा.
मिथुन- नौकरी और जीवन में नए अवसर मिलेंगे, शुभ समाचार मिलेगा, पाचन तंत्र बिगड़ सकता है. शुभ रंग आसमानी और भाग्य प्रतिशत 80 रहेगा.
कर्क- आर्थिक पक्ष मजबूत होगा, सेहत अच्छी रहेगी, कारोबार में विस्तार का योग है. शुभ रंग क्रीम और भाग्य प्रतिशत 85 रहेगा.
सिंह- धन को लेकर परिवार में विवाद हो सकता है, वाहन दुर्घटना हो सकती है, किसी मित्र का सहयोग मिलेगा. शुभ रंग नीला और भाग्य प्रतिशत 65 रहेगा.
कन्या- धन का लाभ हो सकता है, परिवार में विवाद हो सकता है, यात्रा से बचाव करें. शुभ रंग हरा और भाग्य प्रतिशत 70 रहेगा.
तुला- नौकरी में पदोन्नति का योग है, संतान का सहयोग मिलेगा, खर्च बढ़ा हुआ रहेगा. शुभ रंग पीला और भाग्य प्रतिशत 75 रहेगा.
वृश्चिक- करियर की स्थिति में सुधार होगा, धन की स्थिति उत्तम रहेगी, पारिवारिक सहयोग मिलेगा. शुभ रंग नारंगी और भाग्य प्रतिशत 80 रहेगा.
धनु- करियर में लापरवाही ना करें, वाहन ध्यान से चलाएं, किसी मित्र के सहयोग से लाभ मिलेगा. शुभ रंग भूरा और भाग्य प्रतिशत 78 रहेगा.
मकर- प्रेम के मामलों में सफलता मिलेगी, नौकरी में पदोन्नति का योग है, सेहत का ध्यान रखें. शुभ रंग गुलाबी और भाग्य प्रतिशत 65 रहेगा.
कुंभ- धन की स्थिति ठीक रहेगी, काम में व्यस्त रहेंगे, धन और उपहार की प्राप्ति होगी. शुभ रंग फिरोजी और भाग्य प्रतिशत 70 रहेगा.
मीन- मान-सम्मान बढ़ेगा, करियर के मामलों में सफलता मिलेगी, रिश्तों के मामले सुलझ जाएंगे. शुभ रंग लाल और भाग्य प्रतिशत 75 रहेगा.