वॉशिंगटन. वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर पूरी दुनिया में अभी भी बरकरार है. इस बीमारी से अब तक पूरे विश्व में 4 लाख 57 हजार 991 लोगों की मौत हो चुकी है. संक्रमितों का आंकड़ा 86 लाख 45 हजार 370 हो गया है. जबकि 45 लाख 70 हजार 751 लोग अब तक स्वस्थ हो चुके हैं. वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन (WHO) ने चेतावनी दी है कि कोरोना महामारी और तेज हो रही है. निदेशक टेड्रोस गेब्रेयेसेस ने कहा कि दुनिया अब और खतरनाक दौर में है. वायरस अभी भी बहुत तेजी से फैल रहा है. यह बेहद घातक है. दुनियाभर में बहुत से लोग इस बीमारी के कारण गंभीर रूप से बीमार हैं.
# महामारी से अमेरिका में 1.19 लाख लोगों की मौत
वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) से गंभीर रूप से जूझ रहे अमेरिका में इसके संक्रमण से 1.19 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. अमेरिका में यह महामारी विकराल रूप ले चुकी है और अब तक 22 लाख से अधिक लोग इससे संक्रमित हो चुके हैं. जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (सीएसएसई) की ओर से जारी किए गए ताजा आंकड़ों के मुताबिक अमेरिका में कोरोना से मरने वालों की संख्या एक लाख को पार कर 1,19,061 पहुंच गई है जबकि संक्रमितों की संख्या 22 लाख का आंकड़ा पार कर 22,18,457 हो गई है. अमेरिका में करीब छह लाख लोग कोरोना संक्रमण से पूरी तरह ठीक भी हुए हैं. अमेरिका का न्यूयॉर्क और न्यूजर्सी प्रांत कोरोना से सबसे बुरी तरह प्रभावित है. अकेले न्यूयॉर्क में कोरोना संक्रमण के करीब पांच लाख मामलों की पुष्टि हो चुकी है जबकि 31 हजार से अधिक लोगों की मौत हुई है.
# ब्राजील में 10 लाख के पार पहुंची संख्या
ब्राजील में संक्रमितों की संख्या 10 लाख के पार पहुंच गई है. यहां के स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार देर रात बताया कि पिछले 24 घंटे में 54 हजार 771 नए मामले सामने आए. यह अब तक दुनिया के किसी भी देश में एक दिन में सामने आए सबसे ज्यादा मामले हैं. ब्राजील के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, गुरुवार से शुक्रवार देर रात 1206 संक्रमितों की मौत हुई. देश में अब तक 48 हजार 954 लोगों की जान गई है. यहां के लोग संक्रमण से निपटने में सरकार की नाकामी से नाराज है. देश में कई जगहों पर इसको लेकर प्रदर्शन किए गए.
# रूस में कोरोना की पहली वैक्सीन का ह्यूमन ट्रायल
वहीं, रूस के एक अस्पताल में कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए विकसित की गई पहली वैक्सीन का ह्यूमन ट्रायल किया गया है. इस वैक्सीन का ट्रायल 18 वॉलंटियरों पर किया गया और परीक्षण के दौरान किसी पर कोई भी नकारात्मक प्रभाव देखने को नहीं मिला. इस बारे में रूस के रक्षा मंत्रालय ने एक बयान जारी कर जानकारी दी. बयान में यह कहा गया है कि परीक्षण के बाद एक भी नकारात्मक परिणाम नहीं देखने को मिले हैं. 18 इंसानों को टीका लगाए जाने के बाद सभी पर डॉक्टरों की एक टीम लगातार नजर रख रही है.
कहां कितने मामले
बता दें, कोरोना महामारी से जूझने वाले टॉप 10 देशों में इस वक्त अमेरिका सबसे ऊपर है जहां 22,76,470 मामले सामने आए हैं. इसी क्रम में दूसरे नंबर पर ब्राजील हैं जहां 9,84,315 मामले, रूस में 5,69,063 मामले, भारत में 3,01,815 मामले, स्पेन में 2,92, 348 मामले, पेरू में 2,44,388 मामले, इटली में 2,38,159 मामले, चिली में 2,31,293 और ईरान में 1,97,647 मामले सामने आए हैं.