MUST KNOW

कोरोना ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, एक दिन में 13 हजार से अधिक केस, जानें राज्यों का हाल

नई दिल्ली. देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के एक केस ने अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए. देश में पहली बार एक दिन में 13 हजार से अधिक नए केस सामने आए हैं.  स्वास्थ्य मंंत्रालय (Health Ministry) के आंकड़ों के मुताबिक, ​पिछले 24 घंटों में कोरोना (Corona) के  13,586 नए मामले सामने आए हैं, जब​कि 336 मरीजों की मौत हो गई है. नए मामले सामने आने के साथ ही देश में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 3 लाख 80 हजार 532 हो गई है. कोरोना से मरने वालों की संख्या 12573 हो गई है. गुरुवार को कोरोना के 12,881 नए मामले सामने आए थे जबकि 334 लोगों की मौत हुई थी.

स्वास्थ्य मंंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना के अब 163248 एक्टिव केस हैं. कोरोना महामारी से अब तक 12573 मरीजों की मौत हो गई है और 204710 लोग ठीक हो चुके हैं. एक विदेशी लौट चुका है. कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा महाराष्ट्र प्रभावित दिख रहा है.

Corona, Coronavirus, Ministry of Health, Maharashtra, Delhi, Gujarat,

कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की शीर्ष वैज्ञानिक डॉ सौम्या स्वामीनाथन ने कहा है कि कोविड-19 की वैक्सीन बनाने के लिए कई जगह काम अंतिम चरण में है और पूरी उम्मीद है कि कोरोना का टीका इस साल के आखिर तक हमें मिल जाएगा. इसके आलावा स्वामीनाथन ने कहा कि मलेरिया रोधी दवा हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन कोरोना वायरस संक्रमितों के इलाज में कारगर नहीं है बल्कि नुकसान कर रही है इसलिए इस पर जारी सभी रिसर्च और ट्रायल को रोक दिया गया है.

दिल्ली में फूटा कोरोना बम, 24 घंटे में 2877 नए केस
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण ने फिर अपने पुराने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. दिल्ली स्वास्थ्य विभाग की ताजा आंकड़ों की मानें तो एक दिन में रिकॉर्ड 2877 नए मामले सामने आए हैं. तो वहीं पिछले 24 घंटे में 65 लोगों की जान इस संक्रमण की वजह से गई है. तो वहीं अब दिल्ली में कोरोना के कुल मामले में 49979 हो गए हैं. यानी कि कुल मरीजों का आंकड़ा 50 हजार के करीब पहुंच गया है. तो वहीं 21341 लोगों ने कोरोना को मात दे दी है. कोविड संक्रमण की वजह से अब तक 1969 लोगों की मौत हो चुकी है.

गुजरात में कोरोना के 510 नए केस, मृतकों की संख्या 1,592 पहुंची
गुजरात में गुरुवार को कोरोना वायरस से 510 और लोगों के पीड़ित होने की पुष्टि हुई. इसी के साथ कुल मामले बढ़कर 25,660 हो गए हैं, जबकि 31 और रोगियों की मौत के बाद मृतकों का आंकड़ा 1592 हो गया है. स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि 389 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई है. इसके बाद संक्रमण से ठीक हुए मरीजों की संख्या 17,829 हो गई है.

तमिलनाडु में तेजी से बढ़ रहे कोरोना मरीज, 24 घंटों में 49 की मौत
तमिलनाडु में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. राज्य में 24 घंटे में कोरोना वायरस के 2,141 नए मामले सामने आए है और 49 लोगों की मौत हो गई है. स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन में बताया गया है कि गुरुवार को 26,736 नमूनों की जांच की गई और 2141 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई. बुलेटिन में कहा गया है कि 49 और रोगियों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 625 हो गयी है. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि गुरुवार को 1,017 लोगों को अस्पतालों से छुट्टी दी गई है. इसके बाद संक्रमण से ठीक हुए लोगों की संख्या 28,641 हो गयी. तमिलनाडु नें अब तक कुल 52,334 लोग संक्रमित हो चुके हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top