FINANCE

LIC की पॉलिसी खरीदने वाले करोड़ों ग्राहकों के लिए जरूरी बात, 30 जून तक घर बैठे पूरा कर लें ये काम

नई दिल्ली. सरकार द्वारा लॉकडाउन चरणबद्ध तरीके से खत्म होने के बाद सोशल डिस्टेंसिंग नियमों का पालन करना अभी भी बेहद जरूरी है ताकि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचा जा सके. लेकिन, साथ में यह भी ध्यान रखना है कि किसी जरूरी काम को समय पर पूरा कर लिए. इसी को देखते हुए भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने मैच्योरिटी क्लेम सेटलमेंट के नियमों में ढील दी है. इस सरकारी बीमा कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर इस बारे में जानकारी दी कि कोई भी पॉलिसीहोल्डर ईमेल के जरिये भी क्लेम डॉक्युमेंट भेज सकता है.

इस संबंध में LIC ने कहा कि सभी पॉलिसीहोल्डर्स 30 जून तक KYC समेत अन्य डॉक्युमेंट्स की स्कैन कॉपी को सर्विसिंग ब्रांच में भेज सकते हैं वो अपने मैच्योरिटी या सर्वाइवल क्लेम प्राप्त कर सकें. आइए जानते हैं इसका पूरा प्रोसेस.

1. आप अपने डॉक्युमेंट को claims.bo<Branch code>@licindia.com पर भेज सकते हैं. इसमें आपको Branch code की जगह अपने सर्विसिंग ब्रांच कोड भरना होगा. ये काम आपको 30 जून से पहले करना होगा.

2. एक मेल आप अधिकतम 5 MB का डॉक्युमेंट ही भेज सकेंगे. इससे ज्यादा के लिए आप एक से ज्यादा मेल भेज सकते हैं.

3. आपको यह भी ध्यान रखना है कि स्कैन की हुई कॉपी JPG या PDF फॉर्मेट में हो यह इसे आसानी से पढ़ा जा सके.

4. इस मेल आईडी का इस्तेमाल आप केवल क्लेम संबंधी जरूरतों के लिए ही कर सकेंगे. किसी अन्य काम के लिए इस आईडी पर आपको मेल भेजने से कोई फायदा नहीं होगा.

ऑनलाइन क्लेम के लिए आपको किन डॉक्युमेंट्स की जरूरत होगी?

>> पॉलिसी बॉन्ड के पहले और आखिरी पन्ना

>> डिस्चार्ज फॉर्म में सभी जरूरी जानकारी भरने के बाद स्कैन करना होगा.

>> नान-असाइनमेंट संबंधित फॉर्म नंबर 3510​ डिक्लेयरेशन

>> अगर NEFT नहीं है तो आपको NEFT मैंडेट और कैसिंल चेक की एक कॉपी देनी होगी.

>> केवाईसी डॉक्युमेंट में आईडी प्रुफ, पता और पैन कार्ड

>> पॉलिसीहोल्डर को मेल में अपने मोबाइल नंबर भी देना होगा.

>> आपको ध्यान रखना है कि क्लेम के लिए यह मेल भेजने की अंतिम तारीख 30 जून 2020 है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top