MUST KNOW

भारत का विदेशी मुद्रा भंडार पहली बार 500 अरब डॉलर के पार

देश का विदेशी मुद्रा भंडार पहली बार 500 अरब डॉलर के पार चला गया है. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के लेटेस्ट डेटा के मुताबिक 5 जून को खत्म हुए हफ्ते में इसमें 8.22 अरब डॉलर की बड़ी बढ़ोतरी हुई है. विदेशी मुद्रा भंडार इस हफ्ते में बढ़कर 501.70 अरब डॉलर हो गया जिसमें फॉरन करेंसी ऐसेट्स (FCA) में बड़ी वृद्धि का योगदान है. इससे पिछले हफ्ते, जो 29 मई को खत्म हुआ था, उसमें भंडार में 3.44 अरब डॉलर की बढ़ोतरी हुई थी और यह 493.48 अरब डॉलर हो गया था.

फॉरन करेंसी ऐसेट्स में बढ़ोतरी

5 जून को खत्म हुए हफ्ते में फॉरन करेंसी ऐसेट्स (FCA) जो कुल भंडार में बड़ा योगदान देता है, वह 8.42 अरब डॉलर बढ़कर 463.63 अरब डॉलर पर पहुंच गया. डॉलर टर्म में देखा जाए तो, फॉरन करेंसी एसेट्स में गैर-अमेरिकी यूनिट्स जैसे यूरो, पाउंड और येन, जो विदेशी मुद्रा भंडार में रखी हैं, उनके उतार या चढ़ाव के असर को शामिल किया जाता है.

स्वर्ण भंडार घटा

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के डेटा से पता चलता है कि समीक्षाधीन हफ्ते में स्वर्ण भंडार 329 अमेरिकी डॉलर घटकर 32.352 अरब डॉलर रह गया. इस हफ्ते में इंटरेशनल मॉनेटरी फंड (IMF) के पास स्पेशल ड्रॉइंग राइट्स 10 मिलियन डॉलर बढ़कर 1.44 बिलियन अमेरिकी डॉलर हो गए.

डेटा के मुताबिक, देश की IMF के साथ रिजर्व पॉजिशन भी 120 मिलियन डॉलर बढ़कर समीक्षाधीन हफ्ते में 4.28 बिलियन अमेरिकी डॉलर हो गई है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top