Aadhaar Updation Fee/Charges: अक्सर देखा गया है कि आधार सर्विसेज यानी आधार बनवाने या डिटेल्स अपडेट कराने के नाम पर लोगों से चार्ज लिया जाता है. यह बात सच है कि कुछ आधार सर्विसेज पर चार्जेस हैं लेकिन कुछ सर्विस फ्री भी हैं. लेकिन कुछ लोग आधार सेंटर्स में फ्री सर्विसेज पर भी चार्ज वसूलते हैं या तय से ज्यादा चार्ज लेते हैं, जो कि गलत है. इसलिए आधार सर्विसेज पर लगने वाले चार्ज की जानकारी रखना जरूरी है. UIDAI ने अपने ट्विटर हैंडल पर बताया है कि कोई भी एजेंसी लोगों से आधार सर्विसेज के लिए अतिरिक्त पैसे लेने के सख्त खिलाफ है.
सेवाओं के लिए चार्ज
- UIDAI ने आधार के लिए इनरॉलमेंट यानी आधार बनवाने को फ्री ऑफ कॉस्ट रखा है. आपको इनरॉलमेंट के लिए किसी भी तरह का चार्ज देने की जरूरत नहीं है.
- इसके अलावा 5 से लेकर 15 साल तक के बच्चों की बायोमेट्रिक डिटेल्स का अपडेशन भी फ्री है.
- डेमोग्राफिक डिटेल्स यानी नाम, एड्रेस, डेट ऑफ बर्थ, मोबाइल नंबर, जेंडर और ईमेल अपडेशन का चार्ज 50 रुपये है.
- बायोमेट्रिक डिटेल्स के अपडेशन के लिए UIDAI ने 100 रुपये चार्ज तय किया है. यह चार्ज डेमोग्राफिक अपडेट के साथ या नहीं है.
- इसके अलावा ई-आधार डाउनलोड और ए-4 शीट पर कलर प्रिंट के लिए 30 रुपये का चार्ज देना होगा.
रसीद लेना न भूलें
ये रेट देशभर में सभी आधार केंद्र और आधार सेवा केंद्र पर लागू होंगे. इसके अलावा कोई भी व्यक्ति अपने एड्रेस को अपडेट कराने के लिए ऑनलाइन www.uidai.gov.in पर जाकर मुफ्त यह करवा सकता है.
UIDAI का यह भी निर्देश है कि जब आप चार्ज वाली सर्विसेज का लाभ लेते हैं तो दिए गए चार्ज की रसीद आधार सेंटर से जरूर लें.