MUST KNOW

भूकंप, चक्रवात के बाद पृथ्वी की ओर आ रहे हैं 8 एस्टेरॉयड्स, नासा ने जारी किया अलर्ट

कोरोना महामारी (Coronavirus), चक्रवाती तूफान और भूकंप जैसी आपदाओं का सामना कर रहे लोगों के सामने एक और चुनौती आने वाली है. कल सुबह यानि की 5 जून से लेकर इस सप्ताह के अंत तक पृथ्वी के पास से कई एस्टेरॉयड्स (Asteroids) गुजरने वाले हैं. इसमें से कुछ बहुत छोटे हैं, लेकिन कुछ इतने बड़े हैं, जिसका आकार पता लगा पाना भी मुश्किल है.

इन Asteroids के लिए अंतरिक्ष एजेंसी नासा की ओर से अलर्ट जारी किया गया है. नासा ने कहा है कि इनमें से 8 नीयर अर्थ ऑबजेक्ट्स (NEOs) धरती के बगल 5 जून से इस  सप्ताह तक निकलेंगे. इस बारे में जानकारी देते हुए सेंटर फॉर नीयर अर्थ ऑबजेक्टस स्टडीज (CNEOS) ने कहा कि 5 जून की सुबह 4.44 मिनट पर एस्टेरॉयड 2020केएन5 धरती के पास से गुजरेगा. (फोटो साभारः ट्विटर/@Sciencenews18HQ)

इसकी रफ्तार 12.66 किलोमीटर प्रति सेकेंड होगी. सीएनईओएस के मुताबिक ये एस्टेरॉयड पृथ्वी के पास से 61 लाख किलोमीटर दूर से निकलेगा. सुबह के अलावा 5 जून को शाम 5.41 बजे एस्टेरॉयड 2020 केए6 धरती से 44.13 लाख किलोमीटर की दूरी से निकलेगा. इसकी रफ्तार 41,652 किलोमीटर प्रति घंटा होगी.

इसके बाद अगले दिन यानि की 6 जून को सुबह 8.50 मिनट पर एस्टेरॉयड 2002 एनएन4 पथ्वी के पास से गुजरेगा. एस्टेरॉयड 2002 एनएन4 की रफ्तार 40,140 किलोमीटर प्रति घंटा होगी. नासा के अनुसार ये एस्टेरॉयड का व्यास 570 मीटर होगा. अन्य शब्दों में कहा जाए तो ये लगभग 5 फुटबॉल के मैदान के बराबर होगा.

सुबह के बाद 6 जून को ही रात 11.08 बजे के करीब एस्टेरॉयड 2020केक्यू1 निकलेगा. 6 जून की शाम 4.30 बजे के आसपास 2020 केओ1 नाम का एस्टेरॉयड भी पृथ्वी के पास से गुजरेगा. इसकी रफ्तार 21,930 किलोमीटर प्रति घंटा होगी. हालांकि इसका आकार ज्यादा बड़ा नहीं होगा. रात को 8.45 मिनट पर धरती से 14.31 लाख किलोमीटर दूर एस्टेरॉयड 2020एलए गुजरेगा.

5 और 6 जून के बाद 7 जून की दोपहर को 12.03 पृथ्वी के पास से एस्टेरॉयड 2020केए7 गुजरेगा. इसकी गति 26,424 किलोमीटर प्रति घंटा है. महज एक घंटे के भीतर ही 7 जून को ही दोपहर 12.45 बजे पृथ्वी के बगल से एस्टेरॉयड 2020 केके3 गुजरेगा. यह धरती से करीब 68.02 लाख किलोमीटर की दूरी से निकलेगा. हालांकि इन एस्टेरॉयड का पृथ्वी के पास से गुजरने पर क्या असर होगा इसकी जानकारी अभी नहीं मिली है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top