वॉट्सऐप (WhatsApp) पर किसी का मैसेज पढ़ने पर हमेशा सेंडर को पता चल जाता है कि मैसेज पढ़ लिया गया. ब्लू टिक फीचर शुरू होने के बाद चुपके से मैसेज पढ़ना नामुमकिन सा हो गया है. लेकिन क्या आपको पता है कि आप बिना सेंडर को अलर्ट किए भी मैसेज पढ़ सकते हैं. जी हां वॉट्सऐप पर एक ऐसी ट्रिक मौजूद है, जिससे आप सीक्रेट तरीके से किसी का भी मैसेज पढ़ सकते हैं…
ये धांसू ट्रिक एंड्रॉयड और iOS दोनों यूज़र्स के लिए काम करेगा, आईए जानें आसान स्टेप्स के बारे में…
>>सबसे पहले आपको अपने फोन की स्क्रीन पर वॉट्सऐप मैसेज का इंतज़ार करना होगा.
>>एक बार मैसेज मिलने के बाद आपको बिना नोटिफिकेशन स्वाइप किए फोन को अनलॉक करना है. चाहें वह फेस अनलॉक हो या फिंगरप्रिंट लॉक.
>> जैसे ही आपका फोन अनलॉक हो जाए, अब आपको नोटिफिकेशन में मिले मैसेज पर देर तक प्रेस कर के रखना होगा. इससे मैसेज एक्पैंड यानी कि स्क्रीन पर ही खुल जाएगा और वहीं पर पूरा मैसेज पढ़ सकेंगे.
Also Read: TDS Calculation on Salary: CBDT issues clarification on circular issued in January 2020
इसके लिए आपको वॉट्सऐप खोलने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी और न ही आपके मैसेज पढ़ने पर सेंडर को ब्लू टिक दिखाई देगा. इसका मतलब आप चुपके से कोई भी मैसेज पढ़ लेंगे और भेजने वाले को पता भी नहीं चलेगा.