उदयपुर (Udaipur). भारत सरकार (Government) के आयुष मंत्रालय की गाइडलाइन के अनुसार राजस्थान सरकार (Government) आयुर्वेद विभाग अजमेर द्वारा कोरोना से बचाव को लेकर लोगों में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए विशेष आयुष काढ़ा वितरण करने की अनूठी पहल जारी है. जिला प्रशासन के निर्देशानुसार विभिन्न स्थानों पर क्वारेन्टाइन में रह रहे व्यक्तियों के साथ साथ कोरोना कर्मवीरों के लिए विशेष योजना के तहत आयुर्वेदिक काढ़ा वितरण किया जा रहा है. वरिष्ठ आयुर्वेद चिकित्साधिकारी डॉ. शोभालाल औदिच्य ने बताया कि भारत सरकार (Government) के आयुष मंत्रालय के दिशा-निर्देशानुसार आयुर्वेद विभाग राजस्थान द्वारा विशेष पैकेज तैयार किया गया है, जिसमें नस्य, क्वाथ, बल्य एवं रसायन औषधि के माध्यम से लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने का कार्य किया जा रहा है.
राजकीय आदर्श आयुर्वेद औषधालय सिंधी बाजार व आयुर्वेद रसायन शाला में काढ़ा निर्मित कर नियमित जिला प्रशासन द्वारा अधिग्रहित क्वारेनटाइन कैम्प स्थल आरटीडीसी कजरी टूरिस्ट बंगलो शास्त्री सर्कल, एससीआईआरटी हॉस्टल देवाली, हरिश्चन्द्र माथुर संस्थान अम्बामाता, ओटीसी अम्बामाता, होटल (Hotel) आशीष पैलेस, होटल (Hotel) गोल्डन ट्यूलिप, अलका होटल, महावीर साधना एवं स्वाध्याय समिति केंद्र, टाउन हाउस यू आई टी सर्कल, राजकीय पन्नाधाय संभागीय बालिका छात्रावास रेजीडेन्सी मधुबन आदि स्थानों पर वितरित किया जा रहा है. क्वारेनटाइन स्थानों के अतिरिक्त हाथीपोल पुलिस (Police) थाना, सीएमएचओ, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भूपालपुरा, भूपालपुरा पुलिस (Police) थाना, सुंदर सिंह भंडारी सेटेलाइट हॉस्पिटल, अम्बामाता पुलिस (Police) थाना, चेतक सर्कल स्थित लेकसिटी प्रेस क्लब सहित शहर के चौराहे पर तैनात दिन-रात सेवा करने वाले कोरोना कर्मवीरो को भी काढ़ा वितरण का कार्य किया जा रहा है.
यहां पर अश्वगंधा चूर्ण, शड़बिंदु तेल व औषध का वितरण भी किया गया. इस अभियान के दौरान 16वें दिन तक विभिन्न क्वारेनटाइन कैम्प स्थल एवं अन्य विभागों व संस्थाओं में लगभग तीन हजार से ज्यादा लोगों को नियमित सुबह-शाम यह काढा वितरित किया जा चुका है, जो आगे भी जारी रहेगा. कोरोना से बचाव के तहत क्वारेन्टाइन में रह रहे व्यक्तियों के लिए काढ़ा वितरण सेवा टीम द्वारा सीटी (विसल) बजा कर संकेत किया जाता है कि काढ़ा वितरण के लिए तैयार है व सभी काढ़ा सेवन करने असेंबली में पहुँच जाये. काढ़ा वितरण कार्य के दौरान पूर्णतया चिकित्सकीय प्रोटोकॉल एवं सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा जा रहा है.
डॉ. शोभालाल औदिच्य ने बताया कि योग शिक्षको द्वारा आयुर्वेदिक काढ़ा प्रातः जल्दी 4 बजे से बनाना प्रारंभ करते है तत्पश्चात 10 तक क्वारेनटाइन स्थानों पर वितरण किया जा रहा है. प्रातः आयुर्वेदिक काढ़ा वितरण पश्चात क्वाथ एवं अश्वगंधा चूर्ण के पैकेट भी तैयार किये जा रहे है. पुनः इसी क्रम में सायं 4 बजे से काढ़ा बनाना प्रारंभ करते है तत्पश्चात 10 तक क्वारेनटाइन स्थानों पर पुनः वितरण किया जा रहा है. योग शिक्षको की टीम प्रतिदिन 15-16 घंटे अपनी सेवाएँ दे रहे हैं. डॉ. शोभालाल औदिच्य ने बताया कि आयुर्वेदिक काढ़ा बनाने व वितरण सेवा कार्य में पतंजलि परिवार के योग शिक्षक योगी अशोक जैन, जिग्नेश शर्मा, उमेश श्रीमाली, शारदा जालोरा, राजेन्द्र जालोरा, नरेंद्र सिंह झाला व आयुर्वेद कम्पाउंडर कंचन डामोर, रूपलाल, अमृत लाल परमार, दिनेश पानेरी, हितेश चौबीसा, भूपेंद्र कुमार, मांगीलाल गमेती आदि सेवाएं प्रदान कर रहे हैं.