कोरोना वायरस के संकट और देश में लागू लॉकडाउन की वजह से थमी हुआ रेल का चक्का एक बार फिर घूमने को तैयार है. मंगलवार से एक बार फिर रेल सेवा शुरू हो रही है. रेल मंत्रालय की ओर से दिल्ली से शुरू होने वाली सभी 15 ट्रेनों की टाइमिंग जारी कर दी है. ये ट्रेनें देश के अलग-अलग 15 शहरों में जाएंगी और जोड़ी के हिसाब से चलेंगी. सोमवार शाम 4 बजे के बाद से इन ट्रेनों के टिकटों की बुकिंग भी शुरू हो गई है.
नई दिल्ली से हावड़ा
रेलवे की ओर से संशोधित शेड्यूल जारी किया गया है, उसके अनुसार दिल्ली से बंगाल के हावड़ा के लिए रोजाना ट्रेन (02301) चलेगी. 12 मई को हावड़ा से शाम 5.05 बजे ट्रेन रवाना होगी, जो अगले दिन सुबह 10 बजे दिल्ली पहुंचेगी. वहीं नई दिल्ली से शाम को 4.55 पर ट्रेन (02302) रवाना होगी और अगले दिन सुबह 9.55 पर हावड़ा पहुंचेगी.
इस रूट पर यह ट्रेन आसनसोल जंक्शन, धनबाद जंक्शन, गया जंक्शन, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज जंक्शन और कानपुर सेंट्रल जंक्शन पर रुकेगी.
दिल्ली से राजेंद्र नगर
बिहार के राजेंद्र नगर रेलवे स्टेशन से नई दिल्ली के लिए शाम 7.20 बजे से ट्रेन (02309) रवाना होगी जो अगले दिन सुबह 7.40 बजे पहुंचेगी, वहीं नई दिल्ली से ट्रेन (02310) 13 मई की शाम को 5.15 पर रवाना होगी जो अगले दिन सुबह 5.30 बजे राजेंद्र नगर रेलवे स्टेशन पहुंचेगी. रोजाना चलने वाली यह ट्रेन पटना जंक्शन, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज जंक्शन और कानपुर सेंट्रल जंक्शन पर रुकेगी.
लिस्ट देखते वक्त इन बातों का ध्यान रखें..
– जिन स्टेशन पर रेड मार्क है, वहां पर ट्रेनें नहीं रुकेंगी.
– दिल्ली में सिर्फ नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से ही ट्रेन मिलेगी.
– सभी ट्रेनों को स्पेशल ट्रेन का नाम-नंबर दिया गया है.
नई दिल्ली से डिब्रूगढ़
नई दिल्ली से डिब्रूगढ़ के लिए शाम 4.45 बजे पर ट्रेन (02424) रवाना होगी. वहीं वापसी की ट्रेन (02423) डिब्रूगढ़ से सुबह 9.10 पर रवाना होगी और सुबह 10.15 बजे पहुंचेगी. ये ट्रेन बीच में दीमापुर, गुवाहाटी, न्यू जलपाईगुड़ी, कटिहार, बरौनी, दानापुर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय, प्रयागराज, कानपुर सेंट्रल में रुकेगी.
नई दिल्ली से जम्मू तवी
4. नई दिल्ली से जम्मू तवी (02425), 12 मई को रात 9.10 बजे पर रवाना होगी और सुबह 5.45 बजे पहुंचेगी. जबकि जम्मू तवी से नई दिल्ली, 13 तारीख को शाम 8.10 पर रवाना होगी और सुबह 5 बजे पहुंचेगी. दोनों तरफ से लुधियाना में स्टोपेज होगा.
बेंगलुरू से नई दिल्ली
5. बेंगलुरू से नई दिल्ली (02691), 12 तारीख को 8.30 बजे रवाना होगी जो सुबह 5.55 बजे दिल्ली पहुंचेगी. जबकि नई दिल्ली से बेंगलुरू (02692), 14 तारीख को 9.15 बजे रवाना होगी और बेंगलुरू सुबह 6.40 बजे पहुंचेगी. इस रूट पर अनंतपुर, गुंतकल, सिकंदराबाद, नागपुर, भोपाल और झांसी में स्टोपेज होगा.
नई दिल्ली से तिरुवनंतपुरम
6. नई दिल्ली से तिरुवनंतपुरम ट्रेन (02432) सुबह 11.25 बजे रवाना होगी, जो अगले दिन सुबह 5.25 पर पहुंचेगी. यह ट्रेन हफ्ते में 3 दिन मंगलवार, बुधवार और रविवार को चलेगी. जबकि तिरुवनंतपुरम से 15 मई को ट्रेन (02431, मंगलवार, गुरुवार, शुक्रवार) शाम 7.45 बजे नई दिल्ली के लिए रवाना होगी. इस रूट पर एर्नाकुलम, कोझिकोड, मंगलुरु, मडगांव, पनवेल, वडोदरा और कोटा स्टोपेज होगा.
नई दिल्ली से चेन्नई सेंट्रल
7. नई दिल्ली से चेन्नई सेंट्रल (बुधवार, शुक्रवार) के लिए स्पेशल ट्रेन (02434) 13 मई को शाम 4 बजे रवाना होगी. जबकि चेन्नई सेंट्रल से नई दिल्ली (शुक्रवार, रविवार) 15 मई को ट्रेन सुबह 6.35 पर रवाना होगी. इस रूट पर विजयवाड़ा, वारंगल, नागपुर, भोपाल, झांसी और आगरा में स्टोपेज होगा.
नई दिल्ली से बिलासपुर8. 12 मई को नई दिल्ली से बिलासपुर (मंगलवार, शनिवार) के लिए स्पेशल ट्रेन (02442) शाम 4 बजे रवाना होगी, जो अगले दिन दोपहर 12 बजे पहुंचेगी. जबकि बिलासपुर से नई दिल्ली (सोमवार, गुरुवार) के लिए स्पेशल ट्रेन 14 मई को दोपहर 2.40 बजे रवाना होगी. इस रूट पर रायपुर, नागपुर, भोपाल और झांसी में स्टोपेज होगा.
नई दिल्ली से रांची9. नई दिल्ली से रांची (बुधवार, शनिवार) के लिए स्पेशल ट्रेन 13 मई को चलेगी. हफ्ते में 2 दिन चलने वाली ट्रेन (02454) दोपहर 3.30 बजे चलेगी जो अगले दिन सुबह 10 बजे पहुंचेगी. जबकि रांची (02453) से 14 मई की शाम 5.40 बजे ट्रेन (गुरुवार, रविवार) रवाना होगी और यह अगले दिन 10.55 पर नई दिल्ली पहुंचेगी. इस रूट पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन और कानपुर सेंट्रल पर स्टोपेज होगा.
मुंबई सेंट्रल से नई दिल्ली
10. मुंबई सेंट्रल से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के बीच 12 मई से ही सेवा शुरू हो जाएगी. स्पेशल ट्रेन (02951) शाम 5.30 बजे रवाना होगी जो अगले दिन सुबह 9.05 पर दिल्ली पहुंचेगी. 13 मई को नई दिल्ली से मुंबई सेंट्रल के लिए ट्रेन (02952) शाम 4.55 पर रवाना होगी. इस रूट पर सूरत, वडोदरा, रतलाम और कोटा में स्टोपेज होगा.
अहमदाबाद से नई दिल्ली
11. इसी तरह अहमदाबाद से नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन (02957) कल मंगलवार को शाम 6.20 पर रवाना होगी और अगले दिन सुबह 8 बजे दिल्ली पहुंचेगी. फिर बुधवार को नई दिल्ली से अहमदाबाद के लिए ट्रेन (02958) रात 8.25 पर रवाना होगी. इस रूट पर पालनपुर, अबु रोड, जयपुर और गुड़गांव में स्टोपेज होगा.
अगरतला से नई दिल्ली
12. अगरतला से नई दिल्ली तक चलने वाली स्पेशल ट्रेन हफ्ते में एक दिन सोमवार को चलेगी. इस तरह से इस रूट पर पहली ट्रेन 18 मई को चलेगी. अगरतला से नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन (02501) शाम 7 बजे रवाना होगी जो अगले दिन दिल्ली 11.20 बजे पहुंचेगी. बुधवार को दिल्ली से ट्रेन (02502) शाम 7.50 पर रवाना होगी. इस रूट पर बादरपुर जंक्शन, गुवाहाटी, कोकराझाड़, न्यू जलपाईगुड़ी, कटिहार, बरौनी, पाटलिपुत्र, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन और कानपुर सेंट्रल में स्टोपेज होगा.
भुवनेश्वर से नई दिल्ली
13. भुवनेश्वर से नई दिल्ली के बीच 13 मई से ट्रेन सेवा शुरू होगी. भुवनेश्वर से स्पेशल ट्रेन (02823) सुबह 10 बजे रवाना होगी, जबकि नई दिल्ली से 14 को भुवनेश्वर के लिए शाम 5.05 बजे ट्रेन (02824) रवाना होगी. इस रूट पर बालासोर, हिजली (खड़गपुर), टाटानगर, बोकोरो स्टील सिटी, गया, पंडित दीन दयाल जंक्शन और कानुपर सेंट्रल में स्टोपेज होगा.नई दिल्ली से मडगांव
14. नई दिल्ली से मडगांव के बीच हफ्ते में 2 दिन ट्रेन चलेगी. नई दिल्ली से मडगांव के बीच (शुक्रवार, शनिवार) पहली ट्रेन (02414) 15 मई को सुबह 11.25 बजे रवाना होगी जबकि मडगांव से नई दिल्ली के लिए 17 मई को सुबह 10.30 बजे ट्रेन (02413) रवाना होगी. मडगांव से नई दिल्ली के बीच सोमवार और रविवार को ट्रेन चलेगी. इस रूट पर रत्नागिरी, पनवेल, सुरत, वडोदरा जंक्शन और कोटा जंक्शन पर स्टोपेज होगा.
नई दिल्ली से सिकंदराबाद15. नई दिल्ली से सिकंदराबाद (रविवार) के बीच स्पेशल ट्रेन (02438) 17 मई को शाम 4 बजे रवाना होगी. जबकि सिकंदराबाद से नई दिल्ली (बुधवार) के बीच दोपहर 1.15 बजे ट्रेन (02437) रवाना होगी. यह हफ्ते में एक दिन चलेगी. इस रूट पर नागपुर, भोपाल और झांसी जंक्शन पर स्टोपेज होगा.
आपको बता दें कि आज शाम 4 बजे से इन ट्रेनों की बुकिंग शुरू हो जाएगी. जिसके बाद मंगलवार से सभी ट्रेनें चलना शुरू होंगी. गृह मंत्रालय की ओर से कुछ नियमों को बताया गया है, जिनका पालन करना जरूरी है तभी ट्रेन और स्टेशन में एंट्री मिलेगी. इनमें मास्क पहनना, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना, कन्फर्म टिकट ही होना जरूरी है.