मुंबई (Mumbai) , . आयकर विभाग ने आयकरदाताओं को रिफंड का वादा करने वाले ‘फिशिंग’ ई-मेल और संदेश के प्रति आगाह किया है. साथ ही करदाताओं की इस तरह के किसी भी ई-मेल पर क्लिक नहीं करने को कहा है. आयकर विभाग ने अपने ट्वीट में एक मैसेज का स्क्रीनशॉट की शेयर किया गया है, जिसमें लिखा है कि कोरोना (Corona virus) की वजह से सरकार (Government) ने सभी आयकरदाताओं को रिफंड देने का फैसला किया.
इस मुश्किल समय में वित्तीय राहत पाने के लिए लिंक पर क्लिक करें. आयकर विभाग ने इस तरह के मैजेस और ई-मेल से बचने को कहा है. रविवार (Sunday) को आयकर विभाग ने ट्वीट कर करदाताओं को सतर्क करते हुए कहा कि वे ऐसे किसी लिंक पर क्लिक नहीं करें, जिसमें रिफंड का वादा किया गया हो. ”ये संदेश आयकर विभाग की ओर से नहीं भेजे गए हैं.”
Source :