MUST KNOW

LIVE: देशभर में कोरोना से 1074 लोगों की मौत, 8324 हुए ठीक

9:59 IST Posted by ravikant singh

राजस्थान में 86 नए मामले, 2 की मौत

राजस्थान में गुरुवार को कोरोना के 86 नए मामले सामने आए हैं, दो लोगों की मौत भी हुई है. पूरे प्रदेश में 2524 कोरोना के केस हैं, इसमें 57 लोगों की मौत शामिल है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, 827 मरीज ठीक हुए हैं.

09:53 IST Posted by ravikant singh

पुणे में कोरोना के 127 नए केस

पिछले 12 घंटे में पुणे में 127 नए कोविड पॉजिटिव केस का पता चला है. पूरे पुणे जिले में अब तक 1722 पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं.

09:36 IST Posted by ravikant singh

लखनऊ: KGMU में 646 सैंपल की जांच, 27 पॉजिटिव

लखनऊ के केजीएमयू के मुताबिक, बुधवार को कोरोना के 646 सैंपल की जांच की गई जिनमें 27 के टेस्ट पॉजिटिव आए हैं.

09:25 IST Posted by ravikant singh

अंडमान में 4 दिन से कोई नया केस नहीं

अंडमान एवं निकोबार आइलैंड के चीफ सेक्रेटरी चेतन संघी के मुताबिक पिछले 4 दिन से वहां कोरोना का कोई नया मामला सामने नहीं आया है.

09:16 IST Posted by ravikant singh

राजस्थान में कोरोना के 86 नए मामले

राजस्थान में कोरोना के 86 नए मामले सामने आए हैं. जोधपुर में 59, जयपुर में 14, टोंक में 2, अजमेर में 4, छत्तीसगढ़ में 3, कोटा में 2, धौलपुर और अलवर में एक-एक मामले सामने आए हैं.

09:07 IST Posted by ravikant singh

वाराणसी में 3 मई तक पूर्ण लॉकडाउन

वाराणसी नगर निगम इलाके में 3 मई तक पूर्ण लॉकडाउन रहेगा. लोगों को घर पर जरूरत के सामान पहुंचाए जाएंगे. मेडिकल ग्राउंड पर ही लोगों को बाहर जाने की अनुमति होगी.

09:03 IST Posted by ravikant singh

हरियाणा के झज्जर में 10 पॉजिटिव केस मिले

हरियाणा के झज्जर में कोविड के 10 पॉजिटिव केस मिले हैं. इनमें 9 सब्जी दुकानदार हैं. ये लोग पूर्व में दिल्ली की यात्रा कर चुके हैं. दसवीं मरीज एक हॉस्पिटल में नर्स है. झज्जर में अब कोरोना के कुल मामले 18 हो गए हैं.

09:00 IST Posted by ravikant singh

लॉकडाउन तोड़ने वालों को अमृतसर पुलिस ने दी सजा

08:45 IST Posted by ravikant singh

देश में कोरोना से 1074 की मौत, 8324 हुए ठीक

देश में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 23651 हो गई है. 8324 लोग अब तक ठीक हुए हैं. मृतकों की संख्या 1074 तक पहुंच गई है

08:18 IST Posted by ravikant singh

कोविड-19 पर सिद्धारमैया की बैठक

कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने आज 11 बजे कोविड-19 को लेकर विपक्षी नेताओं की एक बैठक बुलाई है. इसमें जनता दल सेक्युलर भी शामिल होगी. बैठक में कई किसान नेताओं के शामिल होने की खबर है.

07:42 IST Posted by ravikant singh

महाराष्ट्र में कोरोना का कहर जारी

महाराष्ट्र में कोरोना का कहर जारी है. यहां बीमारों की संख्या 10 हजार के करीब पहुंच गई है. बुधवार से अब तक 597 नए मामले सामने आए हैं. मुंबई में कल से अब तक कोरोना से 26 मौतें हुई हैं.  बीमारों की तादाद 6 हजार 644 तक पहुंच गई है. गुजरात में बीमारों की संख्या 4 हजार पार कर गई है. कल से अब तक 308 नए मामले सामने आए हैं. 16 लोगों ने जान गंवाई है. 

7:38 IST Posted by ravikant singh

हरियाणा में आज से रैपिड टेस्ट किट से जांच शुरू

केंद्र सरकार ने हरियाणा को मनेसर स्थित एक दक्षिण कोरियाई कंपनी के बने रैपिड टेस्ट किट इस्तेमाल करने की इजाजत दे दी है. हरियाणा ने कंपनी से 25 हजार टेस्ट किए लिए हैं. जांच गुरुवार से शुरू होगी.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top